Russia Ukraine War: रात में बाइडेन से बात, सुबह पुतिन को मिलाया फोन, युद्ध रुकवाने में क्या रंग लाएगी PM मोदी की कोशिश

3 weeks ago

PM Modi and Vladimir Putin Phone Talk News: पिछले ढाई साल से रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब तक किसी भी पक्ष ने हार नहीं मानी है. न तो रूस ने जंग में स्पष्ट जीत हासिल की है और न ही यूक्रेन हार मानने को तैयार है. इस जंग में दुनिया में स्पष्ट तौर पर दो धुव्रों में बंटी नजर आ रही है. ऐसे में यह जंग कैसे रुकेगी, कोई नहीं जानता. इस माहौल में अब सबकी उम्मीदें भारत से लगी हुई हैं. क्या वाकई भारत यह जंग रुकवा पाएगा, इसके बारे में कोई निश्चित रूप से तो कुछ नहीं कह सकता. लेकिन भारत खामोशी के साथ इस जटिल काम में जुटा हुआ है, जिससे एक उम्मीद बंध रही है. 

रात में बाइडेन से बात, सुबह मिला दिया पुतिन को फोन

यूक्रेन के एक दिवसीय दौरे से लौटने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार रात अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से बात की और अपनी पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा से अवगत कराया. दोनों शासन प्रमुखों में इस युद्ध में बढ़ रही जनहानि को देखते हुए इसे रुकवाने की जरूरत पर बल दिया. वहीं बांग्लादेश के हालात पर दोनों नेताओं ने चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कानून- व्यव्यवस्था की बहाली और अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं पर हो रहे हमले रोकने की मांग की. अमेरिकी राष्ट्रपति से बातचीत के बाद पीएम मोदी ने आज सुबह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन मिलाकर उन्हें यूक्रेन यात्रा से अवगत कराया. 

यूक्रेन यात्रा पर दोनों नेताओं में हुई बातचीत

पीएम मोदी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा, राष्ट्रपति पुतिन से रूस-यूक्रेन संघर्ष पर दृष्टिकोण और यूक्रेन की हालिया यात्रा से मेरी अंतर्दृष्टि का आदान-प्रदान किया. संघर्ष के शीघ्र, स्थायी और शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करने के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई. इसके साथ ही दोनों देशों में विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के उपायों पर चर्चा की. 

Read Full Article at Source