Agency:News18 Haryana
Last Updated:January 22, 2025, 13:53 IST
SDM Raid: हरियाणा की सबसे पुरानी शिक्षण संस्थान बुटाना में गबन के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. प्रधान और शिक्षण संस्थान में मौजूद कई प्रिंसिपल पर सवालों में हैं और इसी वजह से एसडीएम गोहाना के रेड डाली थी.
गोहाना एसडीएम अंजलि और जिला प्रशासन के कर्मचारियों ने एक दफ्तर को सील किया.
हाइलाइट्स
एसडीएम ने बुटाना शिक्षण संस्थान में रेड डाली।दो प्रिंसिपल रिकॉर्ड लेकर फरार हो गए।एक प्रिंसिपल का दफ्तर सील किया गया।सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के गोहाना स्थित गांव बुटाना में स्थित हरियाणा की सबसे पुरानी शिक्षण संस्थान जनता शिक्षण संस्थान में पांच शिक्षण संस्थान चलाई जाती है, और इस शिक्षण संस्थान में मौजूद प्रधान और कई प्रिंसिपल पर कई साल से गबन के आरोप लग रहे हैं और इसकी शिकायत हरियाणा के मुख्यमंत्री से लेकर शिक्षा विभाग में भी कई बार की गई तो एसडीएम गोहाना दल बल के साथ शिक्षण संस्थान पहुंची तो वहां दो प्रिंसिपल तो रिकॉर्ड के साथ फरार हो गए और एक प्रिंसिपल के दफ्तर को सील करके रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया गया है.
दरअसल, हरियाणा की सबसे पुरानी शिक्षण संस्थाओं में से एक जनता बुटाना शिक्षण संस्थान में कई साल से अधिकारियों और प्रधान पर बड़े गबन के आरोप लगाए जा रहे हैं. इसकी जांच के लिए जब एसडीएम गोहाना अंजलि मौके पर पहुंची तो शिक्षण संस्थान में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, इस दौरान स्कूल और कॉलेज के प्रिंसिपल तो रिकॉर्ड लेकर फरार हो गए.
यह बताया जा रहा है कि शिक्षण संस्थान में बड़े स्तर पर कई मामलों में गबन किया जा रहा है और प्रधान और शिक्षण संस्थान में मौजूद अधिकारियों पर इसकी जांच पहुंचती हुई नजर आ रही है.
क्या कहती है एसडीएम साहिबा
गोहाना एसडीएम अंजलि और जिला प्रशासन के कर्मचारियों ने एक दफ्तर को सील किया और कई साल का रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया, एसडीएम अंजलि ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी कि शिक्षण संस्थान में बड़े स्तर पर गबन हो रहा है और इस गबन की जांच के लिए यहां पहुंचे तो गड़बड़ पाई गई है, जांच के लिए सभी को तलब किया गया है और एक प्रिंसिपल के दफ्तर सील किया गया है और जांच की जा रही है. एसडीएम ने बताया कि पांच कॉलेज चलाए जा रहे थे. अभी शुरुआती तौर पर कहना सही नहीं है.
Location :
Gohana,Sonipat,Haryana
First Published :
January 22, 2025, 13:53 IST