Last Updated:July 09, 2025, 09:44 IST
UGC NET 2025 June Final Answer Key: NTA जल्द ही यूजीसी नेट जून सेशन का फाइनल आंसर की जारी कर सकती है इसके बाद रिजल्ट जारी किए जाने की संभावना है. जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, वे सीधे इस लिंक ugcnet.nt...और पढ़ें

UGC NET 2025 जून सेशन का फाइनल आंसर की जल्द जारी की जा सकती है.
UGC NET 2025 June Final Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट जून रिजल्ट से पहले फाइनल आंसर की जारी कर सकती है. इससे पहले एनटीए ने 8 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे तक यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) नेट जून सेशन की प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि बंद कर दी है. जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर फाइनल आंसर की देख सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक के जरिए भी यूजीसी नेट 2025 फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी आंसर की देख सकते हैं. प्रोविजनल आंसर की 5 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी. इसके बाद 6 जुलाई से उम्मीदवारों के लिए आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, जो 8 जुलाई को समाप्त हो गई है.
आपत्तियों की जांच के बाद आएगी फाइनल आंसर की
आपत्तियां जमा होने के बाद विशेषज्ञों की एक समिति प्रत्येक चुनौती की समीक्षा करेगी. अगर किसी उत्तर को लेकर दी गई आपत्ति सही पाई जाती है, तो आंसर की में संशोधन किया जाएगा. फाइनल आंसर की के आधार पर ही परीक्षा परिणाम तैयार किए जाएंगे और NTA की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे.
उम्मीदवारों को सलाह
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे फाइनल आंसर की और परिणामों से संबंधित सभी अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक पोर्टल पर नज़र बनाए रखें. ध्यान रखें कि आपत्तियां केवल निर्धारित समय सीमा के भीतर ही स्वीकार की जाती है, उसके बाद कोई भी आपत्ति मान्य नहीं होती.
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...
और पढ़ें