Last Updated:July 09, 2025, 13:02 IST
एनआईए ने 26/11 हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. राणा ने हमले में अपनी भूमिका स्वीकार की है. वह पाकिस्तान से कनाडा जाकर हलाल मीट का कारोबार करता था.

26/11 हमले के गुनहगार तहव्वुर राणा के खिलाफ एनआईए ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर कर दी है.
हाइलाइट्स
एनआईए ने तहव्वुर राणा पर चार्जशीट दायर की.राणा ने 26/11 हमले में अपनी भूमिका स्वीकार की.उसने NIA की पूछताछ में अपने परिवार के बारे में बड़े खुलासे किए.26/11 हमले में मुंबई को दहलाने की साजिश रचने वाले आतंकी तहव्वुर राणा के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर कर दी है. मुंबई हमले के आरोपी आतंकवादी तहव्वुर हुसैन राणा ने जांच एजेंसियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. राणा ने न सिर्फ अपने निजी और पारिवारिक जीवन की जानकारी साझा की है, बल्कि 26/11 मुंबई हमले में अपनी भूमिका को भी स्वीकार किया है. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.
सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसियों ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े सवालों से पहले राणा से उसके जीवन से जुड़ी निजी जानकारियां लीं. इन्हीं के आधार पर एजेंसियों ने सप्लीमेंट्री चार्जशीट तैयार की है. चार्जशीट में इस बात का भी जिक्र है कि राणा की पूछताछ के दौरान पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग की गई थी.
सेना की वर्दी से था लगाव
चार्जशीट के मुताबिक, तहव्वुर राणा को आर्मी की वर्दी से खास लगाव था. वह अक्सर आतंकी बैठकों में आर्मी की ड्रेस पहनकर शामिल होता था. उसके पहनावे और व्यवहार से यह साफ था कि उसे सेना से जुड़ी पहचान बनाए रखने का जुनून था, भले ही वह सेना से बाहर निकल चुका हो.
तहव्वुर राणा मूल रूप से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के चिचबुतनी गांव का रहने वाला है. उसके पिता एक स्कूल में प्रिंसिपल थे. उसके दो भाई हैं, जिनमें एक पाकिस्तानी सेना में मनोचिकित्सक और दूसरा पत्रकार है. राणा ने पाकिस्तान के कैडेट कॉलेज हसन अब्दाल से पढ़ाई की, जहां उसकी मुलाकात डेविड हेडली से हुई थी, जो कि 26/11 हमलों का एक और मुख्य साजिशकर्ता है.
पाकिस्तान से चला गया कनाडा, शुरू किया हलाल मीट का कारोबार
1997 में राणा अपनी डॉक्टर पत्नी के साथ कनाडा चला गया और वहां इमिग्रेशन सर्विस और हलाल मीट का कारोबार शुरू किया. हालांकि, उसका झुकाव आतंकी गतिविधियों की ओर बना रहा. पूछताछ में यह भी सामने आया है कि राणा ने लश्कर-ए-तैयबा और हरकत-उल-जिहाद-इस्लामी जैसे आतंकी संगठनों के कैंपों का दौरा किया था. वह यह दौरा पाकिस्तानी सेना और ISI के अधिकारियों के साथ, वर्दी पहनकर करता था.
राणा की भारत विरोधी सोच, आतंकियों के साथ उसकी करीबी और हमलों में उसकी सक्रिय भूमिका उसे एक खतरनाक साजिशकर्ता के तौर पर सामने लाती है. जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि राणा से मिली जानकारियों के आधार पर मुंबई हमलों की गुत्थी से जुड़ी और परतें खोली जा सकेंगी.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra