UP सीमा से लेकर मोतिहारी तक नेशनल हाइवे पर चक्का जाम, पुलिस ने शुरू किया एक्शन

4 hours ago

Live now

Last Updated:July 09, 2025, 12:34 IST

Bharat Bandh Today Live Updates बिहार, पश्चिम बंगाल सहित देशभर के कई राज्यों में आज बंद का बड़ा असर दिखा. बिहार में विपक्षी महागठबंधन ने बंदी बुलाई है, जिसका वहां खूब असर दिख रहा. बिहार बंद के दौरान गोपालगंज मे...और पढ़ें

UP सीमा से लेकर मोतिहारी तक नेशनल हाइवे पर चक्का जाम, पुलिस ने शुरू किया एक्शन

देशभर के 10 ट्रेड यूनियनों और किसानों संगठनों ने आज भारत बंद बुलाया है.

बिहार, पश्चिम बंगाल सहित देशभर के कई राज्यों में बंद का बड़ा असर दिखा है. देशभर के 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों के संयुक्त मंच ने आज ‘भारत बंद’ बुलाया है. उधर बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ महागठबंधन की तरफ से बिहार बंद बुलाया गया है, जिसका वहां खूब असर देखा जा रहा है.

बिहार बंद में महागठबंधन के छह दल आरजेडी, कांग्रेस, सीपीआई , सीपीएम, माले और वीआई के अलावा पप्पू यादव का भी समर्थन हासिल है. यहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह ट्रेनें रोक दी और नेशनल हाईवे सहित तमाम सड़कों पर चक्का जाम किया.

Bihar Bandh Live Updates: यूपी बॉर्डर से लेकर मोतिहारी तक नेशनल हाइवे पर चक्का जाम, पुलिस ने शुरू किया प्रदर्शनकारियों पर एक्शन

बिहार बंद के दौरान गोपालगंज में एनएच-27 जाम करने पहुंचे महागठबंधन कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने भाकपा माले के नेता अजात शत्रु, आरजेडी जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश गर्ग और पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू को हिरासत में ले लिया. आज सुबह से बंद समर्थकों ने ईस्ट एंड वेस्ट कॉरिडोर को जाम रखा है. यूपी सीमा से लेकर मोतिहारी बॉर्डर तक नेशनल हाइवे पर चक्का जाम है, जिसके बाद पुलिस ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

Bharat Bandh Today Live Updates: चेन्नई में भी वाम दलों का हल्ला बोल

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भी वाम दलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ बुलाए भारत बंद के दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

Bharat Bandh Live Updates: केरल में भारत बंद का बड़ा असर, दुकानें-मॉल सब बंद

भारत बंद लाइव अपडेट्स: केरल में कोट्टायम में दुकानें और मॉल बंदकेरल में ‘भारत बंद’ का बड़ा असर देखा गया, जहां सामान्य जनजीवन लगभग ठप हो गया. कोट्टायम में दुकानें और शॉपिंग मॉल पूरी तरह बंद रहे. यहां स्थानीय व्यापारियों और श्रमिकों ने हड़ताल को समर्थन दिया है. एएनआई के अनुसार, कोट्टायम में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद होने से सड़कें सुनसान रहीं. कोच्चि और कोल्लम में प्रदर्शनकारियों ने केरल स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (KSRTC) की बसों को रोकने की कोशिश की, जिससे सार्वजनिक परिवहन आंशिक रूप से ठप हो गया. हालांकि, केरल के परिवहन मंत्री के. बी. गणेश कुमार ने कहा कि KSRTC को यूनियनों से हड़ताल में शामिल होने की कोई औपचारिक सूचना नहीं मिली थी, और बसें सामान्य रूप से चलेंगी. फिर भी, कोझिकोड, मलप्पुरम, कन्नूर और कासरगोड जैसे शहरों में लगभग पूर्ण बंद देखा गया.

Bharat Bandh Live Updates: ओडिशा के भुवनेश्वर में CITU ने जाम किया नेशनल हाईवे

देशभर में आज बुलाए गए ‘भारत बंद’ का रेल से लेकर रोड तक बड़ा असर दिख रहा है. इस बंद के कारण सार्वजनिक परिवहन सहित अन्य सेवाओं में व्यापक व्यवधान देखा गया. ओडिशा के भुवनेश्वर में राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध होने और केरल के कोट्टायम में दुकानों व शॉपिंग मॉल के बंद रहने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ.

भुवनेश्वर में सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (CITU) की खोरधा जिला इकाई के सदस्यों ने ‘भारत बंद’ के समर्थन में राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. एएनआई के एक ट्वीट के अनुसार, मास्टर कैंटीन बस स्टैंड के पास ट्रेड यूनियन कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर बस सेवाओं को बाधित किया. इससे भुवनेश्वर में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. CITU के राष्ट्रीय सचिव एआर सिंधु ने कहा, ‘लगभग 25 करोड़ संगठित और असंगठित क्षेत्र के श्रमिक इस हड़ताल में शामिल हैं. बैंकिंग, डाक, कोयला खनन और परिवहन जैसे क्षेत्रों में सेवाएं प्रभावित होंगी.’

Bharat Bandh Today Live Updates: पटना से लेकर अरवल तक बवाल, पटरियों पर उतरे पप्पू यादव के समर्थक

बिहार के अरवल में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने किया NH -139 और 110 को पूरी तरह से जाम कर दिया. वहीं पटना सचिवालय हाल्ट पर कांग्रेस का प्रदर्शन शुरू हो चुका है. सचिवालय हॉल्ट पर पप्पू यादव के समर्थक पटरियों पर उतरकर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी.

Bharat Bandh Today Live Updates: कोलकाता, हावड़ा, आसनसोल... बंगाल में भी भारत बंद का बड़ा असर

भारत बंद लाइव अपडेट्स: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता, उससे सटे हावड़ा जिले के साथ-साथ आसनसोल में भी सुबह से ही भारत बंद का असर दिख रहा है. वाम दलों से जुड़े ट्रेन यूनियन भी इस बंद में शामिल है, जिन्होंने यहां जगह-जगह चक्का जाम किया.

Bharat Bandh Today Live Updates: बिहार में बंद का बड़ा असर, बिहिया में रोकी गई श्रमजीवी एक्सप्रेस, NH 31 पर भी चक्का जाम

बिहार में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ महागठबंधन के बंद का वहां खूब असर देखा जा रहा है. बिहिया स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने श्रमजीवी एक्सप्रेस को रोक दिया. उधर आरजेडी कार्यकर्ताओं ने किया NH 31 पर चक्का जाम कर दिया है. यहां बाढ़ थाना के जलगोविंद चौक को प्रदर्शनकारियों ने जाम किया.

Bharat Bandh Today Live Updates: बिहार में बंद का दिखने लगा असर, दरंभगा में रोकी गई नमो भारत ट्रेन

Bihar Bandh LIVE Updates: बिहार के दरंभगा में बंद का असर दिखने लगा है. यहां जयनगर से पटना जाने वाली नमो भारत ट्रेन को दरभंगा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया. राजद सहित महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन के आगे खड़े होकर जमकर नारेबाजी करते दिखे.

Bharat Bandh Today Live Updates: भारत बंद का आज किन सेवाओं पर पड़ेगा असर?

भारत बंद लाइव अपडेट्स : इन क्षेत्रों पर पड़ने की इस देशव्यापी हड़ताल का सबसे ज्यादा असर पड़ने की संभावना है

बैंकिंग सेक्टर: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और सहकारी बैंकों में चेक क्लीयरेंस, लोन प्रोसेसिंग, और ग्राहक सेवा में देरी हो सकती है. बीमा क्षेत्र भी प्रभावित हो सकता है.

सार्वजनिक परिवहन: पश्चिम बंगाल, केरल, तमिलनाडु, और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में जहां यूनियनों का प्रभाव ज्यादा है, वहां सार्वजनिक बसें, ऑटो-रिक्शा, और ऐप-आधारित टैक्सी सेवाएं बाधित हो सकती हैं.

डाक सेवाएं: डाक वितरण और अन्य डाक सेवाओं में देरी संभव है.

खनन और औद्योगिक क्षेत्र: कोयला खनन, स्टील, और निर्माण जैसे क्षेत्रों में उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हो सकती है.

रेलवे: भारतीय रेलवे ने आधिकारिक तौर पर हड़ताल में शामिल होने की घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ स्टेशनों पर यूनियन के विरोध प्रदर्शनों के कारण ट्रेनों में देरी हो सकती है.

Bharat Bandh Today Live Updates: स्कूल, कॉलेज, ऑफिस सब आज खुले, लेकिन...

भारत बंद लाइव अपडेट्स : इस देशव्यापी हड़ताल के बड़े पैमाने के बावजूद, दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, और बेंगलुरु सहित कई प्रमुख शहरों में स्कूल, कॉलेज और प्राइवेट ऑफिस आज खुले रहने की उम्मीद है. किसी भी राज्य सरकार या शिक्षा विभाग ने स्कूल-कॉलेज बंद करने की कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है.

इस हड़ताल में बसों और ऑटो रिक्शा चालकों के भी शामिल होने की अनुमान है. ऐसे में लोगों को आज आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को सलाह दी है कि वे अपनी जगह पर हालात को देखकर ही बच्चों को स्कूल भेजने का निर्णय लें.

Bharat Bandh Today Live Updates: आज भारत बंद में कौन-कौन शामिल है?

भारत बंद लाइव अपडेट्स: इस हड़ताल को 10 प्रमुख केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का समर्थन प्राप्त है, जिनमें शामिल हैं…
ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC)
इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC)
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (CITU)
हिंद मजदूर सभा (HMS)
सेल्फ एम्प्लॉयड वीमेन्स एसोसिएशन (SEWA)
लेबर प्रोग्रेसिव फेडरेशन (LPF)
यूनाइटेड ट्रेड यूनियन कांग्रेस (UTUC)
ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियन्स (AICCTU)
ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन सेंटर (TUCC)
ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (AIUTUC)

इसके अलावा, संयुक्त किसान मोर्चा और रेलवे, NMDC लिमिटेड, स्टील उद्योग, और उत्तर प्रदेश में बिजली वितरण कंपनियों के 27 लाख कर्मचारी भी इस हड़ताल में शामिल हो रहे हैं. ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन (AIBEA) और बंगाल प्रोविंशियल बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन ने भी बैंकिंग और बीमा क्षेत्रों के कर्मचारियों की भागीदारी की बात कही है.

Bharat Bandh Today Live Updates: भारत बंद का मकसद और मांगें

ट्रेड यूनियनों और किसान संगठनों ने केंद्र सरकार की नई श्रम संहिताओं, सरकारी संपत्तियों के निजीकरण, और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ यह हड़ताल बुलाई है. यूनियनों का कहना है कि सरकार की नीतियां कर्मचारियों और किसानों के हितों को नजरअंदाज कर कॉर्पोरेट्स को फायदा पहुंचा रही हैं. इस हड़ताल को 1991 में उदारीकरण नीतियों की शुरुआत के बाद से 22वां सामान्य हड़ताल माना जा रहा है. यूनियनों ने श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया को पिछले साल 17 सूत्री मांगों का एक चार्टर सौंपा था, जिसका कोई जवाब नहीं मिला.

ये प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं…

चार नई श्रम संहिताओं को वापस लेना
युवाओं के लिए रोजगार सृजन और सरकारी रिक्तियों को भरना
26,000 रुपये न्यूनतम वेतन की गारंटी
पुरानी पेंशन योजना की बहाली
8 घंटे के कार्यदिवस की गारंटी
MGNREGA का शहरी क्षेत्रों में विस्तार
अग्निपथ योजना को रद्द करना
हड़ताल और यूनियन बनाने के अधिकार की रक्षा
सार्वजनिक सेवाओं जैसे स्वास्थ्य और शिक्षा को मजबूत करना

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

UP सीमा से लेकर मोतिहारी तक नेशनल हाइवे पर चक्का जाम, पुलिस ने शुरू किया एक्शन

Read Full Article at Source