Union Budget 2024: बिहार को मिलेगी विशेष आर्थिक सहायता, वित्त मंत्री का ऐलान

1 month ago

पटना. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूर्ण बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने बिहार का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए विशेष आर्थिक पैकेज देने की घोषणा की. हालांकि, इसके बारे में पूरी डिटेल आना शेष है. इस बीच वित्त मंत्री ने बिहार से संबंधित 26 हजार करोड़ रुपये की कुछ विशेष परियोजनाओं का जिक्र किया.

आम बजट में बिहार के लिये पूर्वी राज्यों में पूर्वोदय प्लान लॉन्च करने की बात कही गई जिसके तहत अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर के लिए गया को हेड ऑफिस बनाया जाएगा. पटना-पूर्णियां एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट मंजूर किया गया है. वहीं, बक्सर-भागलपुर रोड कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट को भी स्वीकृति दिये जाने की घोषणा की. इसके साथ ही बिहार में कई नये एयरपोर्ट्स और मेडिकल कॉलेज बनाने की भी घोषणा की. बिहार में हाइवे के लिए 26,000 करोड़ आवंटित किये जाने की भी बात कही गई. (खबर अपडेट की जा रही है)

FIRST PUBLISHED :

July 23, 2024, 11:44 IST

Read Full Article at Source