अक्षय तृतीया पर सोना सस्ता होगा या और महंगा? जानिए एक्सपर्ट की सलाह

1 day ago

Last Updated:April 17, 2025, 15:17 IST

Gold Price: पुणे में सोने के दाम वैश्विक घटनाओं और बढ़ती मांग के कारण बढ़ रहे हैं. अक्षय तृतीया और शादी के सीजन में सोने की मांग बढ़ी है. वर्तमान में सोने का दाम 94,500 रुपये प्रति तोला है.

अक्षय तृतीया पर सोना सस्ता होगा या और महंगा? जानिए एक्सपर्ट की सलाह

अक्षय तृतीया पर सोने की कीमतों में और बढ़ोतरी होने की संभावना

हाइलाइट्स

अक्षय तृतीया पर सोने के दाम बढ़ने की संभावना है.वर्तमान में सोने का दाम 94,500 रुपये प्रति तोला है.वैश्विक घटनाओं और मांग के कारण सोना महंगा हो रहा है.

पुणे: पिछले कुछ समय से सोने के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. वैश्विक स्तर पर उत्पन्न हुई विभिन्न घटनाओं और बढ़ती मांग के कारण सोने के दाम बढ़ते नजर आ रहे हैं. वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय बाजार की स्थिति और आर्थिक अस्थिरता (Economic instability) के कारण सोने में निवेश को सुरक्षित माना जा रहा है. इस वजह से कई निवेशक और आम ग्राहक सोने की ओर रुख कर रहे हैं.

बता दें कि अमेरिका की नीतियों के कारण वैश्विक बाजार पर असर पड़ा है और रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनावपूर्ण माहौल के कारण सोना महंगा हो गया है. देश में अक्षय तृतीया और आगामी शादी के सीजन को ध्यान में रखते हुए, सोने की मांग बढ़ रही है. इस पृष्ठभूमि में सर्राफा व्यापार में अच्छी खासी हलचल हो रही है और ग्राहकों का रुझान भी सोने की खरीदारी की ओर बढ़ा है.

अक्षय तृतीया सोना महंगा होगा?
लोकल 18 से बात करते हुए स्थानीय सोने व्यापारी बालासाहेब अमराळे ने ग्राहकों से कहा है कि अमराले ने बताया कि अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी और उससे पहले ही सोने के दामों में और वृद्धि होने की संभावना है. पिछले कुछ दिनों से सोने के दामों में रोजाना लगभग 1200 से 1500 रुपये की वृद्धि हो रही है. वर्तमान में सोने का दाम 94,500 रुपये प्रति तोला तक पहुंच गया है. आने वाले समय में इसके और बढ़ने की संभावना है.

35 साल की नौकरी, अब कर रहे खास खेती और हर साल कमा रहे 10 लाख रुपये, जानिए कैसे

उल्लेखनीय वृद्धि हुई है
सोने की बिक्री में पिछले कुछ दिनों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और पाडवा के त्योहार के बाद अक्षय तृतीया पर और भी जोरदार व्यापार होने की उम्मीद है. दूसरी ओर, चांदी के दाम भी औद्योगिक क्षेत्र की मांग के कारण बढ़े हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार की घटनाओं पर सोने के दाम निर्भर होने के कारण, आने वाले समय में दाम और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. इस बीच, सोने के दाम अभी भी बढ़ने की संभावना होने के कारण, सोना खरीदने का यही सही समय है.

First Published :

April 17, 2025, 15:17 IST

homenation

अक्षय तृतीया पर सोना सस्ता होगा या और महंगा? जानिए एक्सपर्ट की सलाह

Read Full Article at Source