हाइलाइट्स
प्रकाश आंबेडकर ने CM देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की.परभणी हिंसा पर चर्चा हुई और मांगें रखी गईं.प्रकाश आंबेडकर ने मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की.
मुंबई. वंचित बहुजन अघाडी के अध्यक्ष प्रकाश अंबेडकर ने सागर बंगले में राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात की. दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई. बताया गया है कि प्रकाश आंबेडकर ने परभणी हिंसा मामले और पुलिस हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी से जुड़े मामले पर चर्चा की. सुबह जब प्रकाश आंबेडकर सागर बंगले पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से मिलने पहुंचे तो चर्चाएं छिड़ गईं. प्रकाश आंबेडकर ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से करीब एक घंटे तक चर्चा की.
परभणी के मुद्दे पर प्रकाश आंबेडकर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. परभणी के मुद्दे पर प्रकाश आंबेडकर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कुछ अहम मांगें रखीं. बैठक के बाद प्रकाश आंबेडकर ने मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की जानकारी दी. प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस कुछ मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय लेंगे.
क्या हैं प्रकाश आंबेडकर की मांगें?
मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ बैठक में प्रकाश आंबेडकर ने कुछ मांगें रखीं;
परभणी मामले के पीड़ित सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा.
> सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दें.
> परभणी में पुलिस की बर्बरता के पीड़ितों की सूची बनाने और पर्याप्त मुआवजा प्रदान करने के लिए एक सर्वेक्षण आयोजित करें.
> 1 जनवरी को होने वाले भीमा कोरेगांव सम्मान समारोह से पहले, पुलिस को फुले-शाहू-अम्बेडकर के विचारों के खिलाफ हिंसा और गलत सूचना भड़काने के किसी भी प्रयास की निगरानी करने और उसे विफल करने का निर्देश दिया जाना चाहिए.
> आदिवासी छात्रों के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) योजना को समाप्त कर पहले की व्यवस्था को फिर से शुरू किया जाए.
प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने परभणी में क्रूर पुलिस पिटाई के पीड़ितों की सूची बनाने के लिए एक सर्वे कराने और उन्हें पर्याप्त मुआवजा देने तथा आदिवासी छात्रों के लिए डीबीटी रद्द करने पर परामर्श देने की उनकी मांग पर सहमति व्यक्त की है.
मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को 10 दिसंबर की शाम को क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद हिंसा भड़क उठी थी. परभणी के शंकर नगर निवासी सूर्यवंशी उन 50 से अधिक लोगों में शामिल थे, जिन्हें हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस के अनुसार, परभणी जिला सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में रखे गए सूर्यवंशी को सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां 15 दिसंबर को उनकी मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने परभणी हिंसा की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.
Tags: Devendra Fadnavis
FIRST PUBLISHED :
December 28, 2024, 17:28 IST