Last Updated:January 22, 2025, 14:27 IST
RPF News Update: आरपीएफ ने धरपकड़ तेज कर दी है और अगर आपकी हल्की से भी हरकत पर शक हुआ तो आपको सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है. आरपीएफ ने टिकट दलालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इसके लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल ...और पढ़ें
आरपीएफ अब प्लेटफॉर्म में कर रही है एआई का इस्तेमाल
नई दिल्ली. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने टिकट दलाली के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है. 2024 में आरपीएफ ने अपने इन-हाउस प्रबल सॉफ्टवेयर के जरिए लगभग 400 मामले दर्ज किए हैं, जो असामान्य बुकिंग पैटर्न का पता लगाता है. इस कार्रवाई के तहत 404 दलालों को गिरफ्तार किया गया और ₹1.2 करोड़ की कीमत की 7500 टिकट जब्त की है. इसके अलावा बल्क रिजर्वेशन के लिए उपयोग किए जाने वाले 10 अवैध बुकिंग सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों को भी ब्लॉक कर दिया गया है.
आरपीएफ नियमित छापेमारी के जरिए टिकट दलाली के खिलाफ अपनी आक्रामक कार्रवाई जारी रखा हुआ है. टिकट काउंटरों और साइबर कैफे में छापेमारी कर ऑफलाइन काम करने वाले अनधिकृत एजेंटों को पकड़ा जा रहा है. साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की डिजिटल निगरानी से अवैध सेवाओं का विज्ञापन करने वाले दलालों को ट्रैक किया जा रहा है और संदिग्ध गतिविधियों की पहचान की जा रही है. एम ईश्वर राव, इंस्पेक्टर जनरल और प्रिंसिपल चीफ सिक्योरिटी कमिश्नर, साउथर्न रेलवे ने कहा है कि कानूनी कार्रवाई भी तेज हो गई है, जिसमें अपराधियों को रेलवे अधिनियम के तहत कड़ी सजा का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें आरोपियों को जेल भी भेजा जा रहा है.
आरपीएफ किस तकनीक का कर रहा इस्तेमाल
इन प्रयासों को और मजबूत करने के लिए, आरपीएफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और बिग डेटा एनालिटिक्स को एकीकृत कर रहा है ताकि निगरानी और प्रवर्तन को और कड़ा किया जा सके. ये सिस्टम बुकिंग व्यवहार का विश्लेषण करेंगे ताकि दलाली के संकेत देने वाली कमियों का पता लगाया जा सके. अगर नई दिल्ली में स्थित एक आईडी बार-बार चेन्नई-मदुरै मार्ग के लिए बल्क टिकट बुक करती पाई जाती है, तो उसे आगे की जांच के लिए चिह्नित किया जाएगा. एआई वीपीएन के माध्यम से बल्क बुकिंग जैसी संदिग्ध गतिविधियों को भी ट्रैक करेगा, जिससे वास्तविक समय में हस्तक्षेप संभव हो सकेगा.
एक आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि सुरक्षा बढ़ाने के लिए आरपीएफ बायोमेट्रिक सत्यापन पर विचार कर रहा है, जिसमें चेहरे की पहचान और फिंगरप्रिंट स्कैनिंग शामिल है, ताकि व्यक्तिगत आईडी के अनधिकृत उपयोग को रोका जा सके.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 14:27 IST