Last Updated:March 31, 2025, 20:47 IST
Katra Srinagar Rail Line- कटड़ा से श्रीनगर जाने वालों के लिए खुशखबरी है. केवल 3 घंटे में कश्मीर घाटी पहुंचा जा सकेगा. लोगों का कई सालों का इंतजार 19 अप्रैल को खत्म हो जाएगा.

श्रीनगर घूमने की कर लो तैयारी.
नई दिल्ली. कटड़ा से श्रीनगर जाने वालों के लिए खुशखबरी है. उन्हें छह से सात घंटे का सफर तय नहीं करनी पड़ेगा. केवल 3 घंटे में कश्मीर घाटी पहुंचा जा सकेगा. लोगों का कई सालों का इंतजार 19 अप्रैल को खत्म हो जाएगा. अभी सड़क से यात्रा यात्रा करनी पड़ती है. फिलहाल वंदेभारत को कटड़ा से श्रीनगर के बीच ट्रेन चलाने की तैयारी मंत्रालय ने की है. अभी वैली में श्रीनगर से लेकर संगलदान तक ट्रेनें चल रही हैं. अब, संगलदान से कटरा तक रेललाइन चालू होने के बाद इन ट्रेनों को कटड़ा तक चलाया जा सकता है.
इस प्रोजेक्ट की शुरुआत प्रमुख रूप में 2002 में तब हुई थी, जब उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक
परियोजना (यूएसबीआरएल) “राष्ट्रीय परियोजना” घोषित किया गया था. इसके तहत उधमपुर से बारामूला तक कश्मीर घाटी को जोड़ने के लिए रेल लाइन का निर्माण किया गया है. यह परियोजना आज़ादी के बाद भारतीय रेलवे द्वारा किया गया सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य रहा है.
काजीगुंड-बारामूला सेक्शन 16 साल पहले हुआ था शुरू
वर्ष 2009 में काजीगुंड-बारामूला सेक्शन शुरू हो गया था. वर्ष 2013 में 18 किलोमीटर बनिहाल-काजीगुंड सेक्शन, वर्ष 2014 में 25 किलोमीटर ऊधमपुर-कटरा, वर्ष 2023 में बनिहाल से संगलदान और अब संगलदान से कटरा के बीच शुरू होने वाली है. दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज- चिनाब ब्रिज इस परियोजना का हिस्सा है। टनल, पुल और वैली से अब रेल सफर का आनंद लिया जा सकेगा.
रेल सेक्शन पर एक नजर
श्रीनगर को रेल मार्ग से पूरे देश से जोड़ने के लिए कटरा-बनिहाल का 111 किमी लंबा रेल सेक्शन बन कर तैयार हो चुका है. रियासी में टनल टी 33 बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है.इस टनल के निर्माण में समय लगा है. इसी वजह से प्रोजेक्ट में देरी हुई है. अब कटड़ा से श्रीनगर रेल मार्ग से जुड़ गया है. यहां पर पहली ट्रेन वंदेभारत चलाई जाएगी. इसका ट्रायल पूरा हो चुका है.
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
March 31, 2025, 20:44 IST