अभी जाओ, सुबह आना...पुलिस को किसने-क्यों कहा? जज वर्मा के कैश कांड में खुलासा

12 hours ago

Last Updated:March 26, 2025, 06:32 IST

Justice Yashwant Varma : दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर आग से बड़े कैश कांड का खुलासा हुआ. सूत्रों का कहना है कि पुलिस को करीब 8 घंटे बाद आग लगने की भनक लगी थी. फायर ब्रिगेड को नकदी मिली. सु...और पढ़ें

अभी जाओ, सुबह आना...पुलिस को किसने-क्यों कहा? जज वर्मा के कैश कांड में खुलासा

दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास में लगी आग में करोड़ों की नकदी बरामद होने का आरोप है.

हाइलाइट्स

जस्टिस वर्मा के घर आग से नकदी मिली.आग की सूचना पुलिस को 8 घंटे बाद मिली.वर्मा का तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट किया गया.

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा का कैश कांड से हड़कंप मचा है. न्यायिक गलियारों में भी खलबली मची है. संसद तक में इस कैश कांड की गूंज सुनाई दे चुकी है. अब इसे लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जस्टिस यशवंत वर्मा का घर (सरकारी आवास) दिल्ली के दिल यानी लुटियंस जोन में है. यहां से कुछ मिनटों की दूरी पर ही पुलिस मुख्यालय से लेकर हर डिपार्टमेंट का हेडक्वार्टर है. बावजूद इसके हाईकोर्ट जज के घर आग लगने की खबर पुलिस तक पहुंचने में घंटों लग गए. जी हां, कई अफसरों ने यह बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर में आग लगने के आठ घंटे बाद तक दिल्ली पुलिस मुख्यालय को इस घटना की भनक तक नहीं लगी थी.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर आग लगने की खबर पुलिस मुख्यालय को 8 घंटे बाद लगी. 14 मार्च यानी होली की रात 11:30 बजे जस्टिस यशवंत वर्मा के निजी सहायक ने आग लगने की सूचना दी थी. आग पर आधी रात तक काबू पा लिया गया था. इस घटना के बाद क्या हुआ, इसका जिक्र करते हुए एक सूत्र ने बताया, ‘आग बुझने के बाद जज के पीए ने मौके पर मौजूद पांच पुलिसकर्मियों को वहां से जाने और सुबह वापस आने के लिए कहा.’

कब, क्या हुआ?
आग लगने के वक्त जस्टिस यशवंत वर्मा अपनी पत्नी के साथ कहीं बाहर गए हुए थे. होली की छुट्टी थी, वह अपने सरकारी आवास पर नहीं थे. आग उनके आवास से सटे एक स्टोररूम में लगी थी. सूत्रों ने बताया कि मामले के जांच अधिकारी ने अगली सुबह आवास का दौरा किया. लेकिन उन्हें बाद में आने के लिए कह दिया गया. सूत्रों ने बताया कि 15 मार्च की सुबह 8 बजे एडिशनल डीसीपी (नई दिल्ली जिला) ने मॉर्निंग डायरी अपने सीनियर्स को सौंपी. इसमें पिछले 24 घंटों में इलाके की प्रमुख घटनाओं का सारांश होता है. मॉर्निंग डायरी में आग लगने का जिक्र था.

 कैसे पुलिस कमिश्नर तक पहुंची बात
इसके बाद यह जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी गई. उन्हें आग लगने के बाद के वीडियो भी दिखाए गए. सूत्रों ने बताया कि पुलिस प्रमुख ने दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीके उपाध्याय को घटना की जानकारी देने से पहले केंद्र में अपने आला अधिकारियों को मामले की सूचना दी. दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रजिस्ट्रार सह सचिव के अनुरोध पर दिल्ली पुलिस ने इस हफ्ते 1 सितंबर, 2024 से अब तक जस्टिस वर्मा की सुरक्षा का ब्योरा साझा किया है. पुलिस ने बताया कि इस दौरान 40 सीआरपीएफ जवान और दिल्ली पुलिस के तीन अधिकारी रोटेशन के आधार पर वहां तैनात थे.

क्या है जस्टिस वर्मा के घर कैश कांड
दरअसल, बीते दिनों दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में लगी आग ने बड़े कैश कांड का खुलासा कर दिया. आग बुझाने पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों को एक कमरे में बड़ी मात्रा में नकदी मिली, जो कथित रूप से अनएकाउंटेड थी. इस घटना की जानकारी पुलिस और सरकार के उच्च अधिकारियों तक पहुंची. मामला गंभीर होने पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने तुरंत कॉलिजियम की बैठक बुलाई और जस्टिस वर्मा का तबादला इलाहाबाद हाईकोर्ट कर दिया. इसे लेकर सियासत भी खूब हुई.

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

First Published :

March 26, 2025, 06:32 IST

homedelhi-ncr

अभी जाओ, सुबह आना...पुलिस को किसने-क्यों कहा? जज वर्मा के कैश कांड में खुलासा

Read Full Article at Source