Last Updated:March 05, 2025, 16:13 IST
Amarnath Yatra dates: अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी. इस बार सुरक्षा और सुविधाओं का खास इंतजाम होगा. पहलगाम मार्ग 48 किमी और बालटाल मार्ग 14 किमी का है.

अमरनाथ यात्रा की डेट आ गई है. सरकार ने इस बार काफी तैयारी भी की है.
हाइलाइट्स
अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से 9 अगस्त तक चलेगी.सुरक्षा और सुविधाओं का खास इंतजाम होगा.पहलगाम मार्ग 48 किमी और बालटाल मार्ग 14 किमी का है.बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए खुशखबरी. अमरनाथ यात्रा की डेट आ गई है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की बैठक में फैसला लिया गया है कि अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त तक चलेगी. इस बार ट्रस्ट और सरकार की ओर से खास इंतजाम भी किए जाएंगे. सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाएगा. उनके रहने की व्यवस्था की जाएगी. लंगर की भी सुविधा होगी.
अमरनाथ यात्रा हर साल लगभग 45 से 60 दिनों तक चलती है. पिछले साल यह 29 जून को शुरू हुई थी और 19 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन तक चली थी. पहलगाम मार्ग से 48 किमी की यात्रा होती है, लेकिन यह काफी आसान होती है. जबकि बालटाल मार्ग से सिर्फ 14 किलोमीटर का सफर करना होता है, लेकिन इसे काफी कठिन मार्ग माना जाता है.
ऑनलाइन-ऑफलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन
पिछले साल अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 17 अप्रैल से शुरू हो गए थे. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से रजिस्ट्रेशन लिए गए. इस बार भी इसी तरह की तैयारी है. बैठक की अमरनाथ श्राइन बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर के LG मनोज सिन्हा ने की जिसमें जम्मू कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात, मुख्य सचिव अटल ढुल्लू समेत कई बड़े अधिकारी भी शामिल थे.
Location :
Jammu,Jammu,Jammu and Kashmir
First Published :
March 05, 2025, 16:02 IST