अयोध्‍या से सीधे भगवान राम की ससुराल जनकपुर के लिए ट्रेन, आप कर लो तैयारी

1 month ago

Last Updated:March 05, 2025, 10:50 IST

Ayodhya Janakpur nepal Train News- भारतीय रेलवे भगवान राम के भक्‍तों को सौगात देने जा रहा है. अयोध्‍या से सीधा जनकपुर नेपाल तक ट्रेन चलाई जाएगी. जिससे श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से जनकपुर जा सकें. अभी तक कोई र...और पढ़ें

अयोध्‍या से सीधे भगवान राम की ससुराल जनकपुर के लिए ट्रेन, आप कर लो तैयारी

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चलाई जा रही है ट्रेन.

नई दिल्‍ली. अयोध्‍या भगवान राम की जन्‍मस्‍थली जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या लाखों में रहती है लेकिन वही उनके ससुराल यानी जनकपुर नेपाल जाने वालों की संख्‍या बहुत कम रहती है. इसकी एक बड़ी वजह ट्रांसपोर्ट का उचित साधन का न होना है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए भारतीय रेलवे भगवान राम के भक्‍तों को सौगात देने जा रहा है. अयोध्‍या से सीधा जनकपुर नेपाल तक ट्रेन चलाई जाएगी. जिससे श्रद्धालु सुविधाजनक तरीके से जनकपुर जा सकें.

मौजूदा समय जनकपुर, नेपाल जाने के दो ही विकल्‍प होते हैं. पहला आप बस से नेपाल पहुंचें और वहां से जनकपुर जाएं. इसके अलावा दूसरा विकल्‍प फ्लाइट से नेपाल लाएं, वहां से बस या टैक्‍सी से जनकपुर की यात्रा पूरी करें. बस के सफर में समय बहुत लगता है तो फ्लाइट का सफर काफी महंगा होता है. इन वजह से वहां जाने वाले श्रद्धालु की संख्‍या रहती है. अभी कोई ट्रेन नेपाल रेगुलर नही जाती है.

भारतीय रेलवे देगा सौगात

जनकपुर नेपाल जाने वाले श्रद्धालुओं को भारतीय रेलवे सौगात देने जा रहा है. अयोध्‍या से सीधा जनकपुर के लिए ट्रेन चलाने जा रहा है. इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी गयी है. संबंधित जोन को भी निर्देश दिए जा चुके हैं. ट्रेन और उसके शेड्यूल को लेकर मंथन भी शुरू हो चुका है. ट्रेन का समय ऐसा रखा जाएगा, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को फायदा मिल सके और कम से कम समय लगे.

हर वर्ग के लिए कोच

मंत्रालय के अनुसार ट्रेन को तैयार करते समय इस बात का ध्‍यान रखा जा रहा है कि इसमें हर वर्ग का श्रद्धालु सफर कर सके. यानी एसी से लेकर स्‍लीपर क्‍लास सभी तरह के कोच लगाए जाएंगे. जो श्रद्धालु जिस क्‍लास से सफर करना चाहे, कर सकता है.

अभी सिर्फ श्री रामायण यात्रा टूर पैकेज

अभी जिस श्रद्धालुओं को ट्रेन से नेपाल जनकपुर जाना है, उनके लिए श्री रामायण यात्रा ट्रेन टूर पैकेज ही विकल्‍प है. यह ट्रेन भारत गौरव यात्रा के तहत चलाई जाती है. यह पूरी यात्रा 17-18 दिन की होती है. यानी अगर आपको अयोध्‍या और जनकपुर जाना चाह रहे हैं तो पूरा पैकेज लेना पड़ेगा. केवल अयोध्‍या और जनकपुर नहीं जा सकते हैं. लेकिन नेपाल तक चलने वाली ट्रेन से केवल दोनों तीर्थ स्‍थानों का भ्रमण किया जा सकेगा.

Location :

Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh

First Published :

March 05, 2025, 10:50 IST

homebusiness

अयोध्‍या से सीधे भगवान राम की ससुराल जनकपुर के लिए ट्रेन, आप कर लो तैयारी

Read Full Article at Source