आईफोन खरीदेंगे या करोड़पति बनेंगे! फैसला आपका गणित हमारा, एकदम सॉलिड है तरीका

3 weeks ago

हाइलाइट्स

आईफोन 15 प्रो मैक्‍स की कीमत अभी सबसे ज्‍यादा है. कंपनी अगले महीने आईफोन 16 सीरीज को लांच करेगी. इस मोबाइल की कीमत में आप करोड़पति बन सकते हैं.

नई दिल्‍ली. खबर है कि अगले महीने 9 सितंबर को ऐपल अपने नए आईफोन मॉडल को लांच करने जा रही है. यह कंपनी का 16वां मॉडल होगा, जिसे आईफोन 16 के नाम से जाना जा रहा है. कंपनी ने अभी तक इस मॉडल के सभी वैरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह बात तो पक्‍की है कि पिछले मॉडल से इसकी कीमत ज्‍यादा ही रहने वाली है. आजकल के युवाओं में आईफोन को लेकर जिस तरह का क्रेज चल रहा है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि पहली जॉब लगते ही युवा अपने आईफोन के शौक को पूरा करने से बिलकुल नहीं हिचकिचाएंगे. लेकिन, हम आपको एक चौंकाने वाली बात बता रहे हैं कि अगर आईफोन खरीदने के बजाए इस पैसे को निवेश कर दीजिए तो करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता.

भारत में आईफोन की बिक्री देखें तो खुद सारा मामला क्‍लीयर हो जाएगा. 2023-24 में भारत में ही ऐपल की बिक्री 33 फीसदी बढ़कर 67 हजार करोड़ रुपये की रही. इसमें आधे से ज्‍यादा हिस्‍सेदारी आईफोन बिक्री की है. मसलन, इसी आंकड़े को पकड़कर चलें तो 33.5 हजार करोड़ रुपये के आईफोन पिछले साल खरीदे गए. जाहिर है कि युवाओं में इसका क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. लेकिन, अगर आप आईफोन खरीदने के बजाए उस पैसे को निवेश कर देते हैं तो इस मामूली रकम से आपके पास कितना पैसा जमा हो जाएगा. इसका अंदाजा लगाना भी मुश्किल है.

ये भी पढ़ें – 5 करोड़ निवेशकों के 45000 करोड़ का क्या होगा? पर्ल्स ग्रुप के मालिक की मौत, कभी साइकिल पर दूध बेचते थे भंगू

कितना पैसा निवेश करना होगा
आपको कितना पैसा निवेश करना होगा, इसे बिलकुल आसान तरीके से जान सकते हैं. अभी बाजार में मौजूद आईफोन 15 के टॉप मॉडल आईफोन 15 प्रो मैक्‍स (1 टीबी) की कीमत 1,89,400 रुपये है, तो आईफोन 15 प्रो मैक्‍स की कीमत 1,79,900 रुपये बताई जा रही है. हम आपको इसी दोनों वैरिएंट पर एक सिंपल सा कैलकुलेशन करके दिखाएंगे कि कितना पैसा बना सकते हैं.

कहां लगाना होगा पैसा
मान लीजिए किसी युवा की नौकरी 25 साल की उम्र में लगती है और वह आईफोन 15 का टॉप मॉडल खरीदना चाहता है. लेकिन, उसने फिलहाल सस्‍ते फोन से काम चलाने का फैसला किया और इस पैसे को म्‍यूचुअल फंड की लमसप योजना में निवेश कर दिया. 60 साल की उम्र में जब वह रिटायर होगा, तब तक यह पैसा करोड़पति बना देगा. चौंक गए न, लेकिन यह बिलकुल भी जादू नहीं है और कैलकुलेशन देखकर आप खुद कहेंगे, वाह!

कैसे बनेगा 1 करोड़ का फंड
मान लीजिए आपने 25 साल की उम्र में 1,89,400 रुपये को एकमुश्‍त म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर दिया. इस पर आपको कम्‍पाउंड इंट्रेस्‍ट का लाभ मिलता है. लिहाजा 10 साल से ज्‍यादा की अवधि में ऐसी योजनाएं आपको आराम से सालाना 12 फीसदी का रिटर्न दे देंगी. इस तरह, रिटायरमेंट तक आपको 35 साल तक इस पैसे पर ब्‍याज मिलता रहेगा. इस दौरान ब्‍याज की रकम 98,10,848 रुपये होगी और आपको 1,89,400 रुपये का निवेश बढ़कर 1,00,00,248 (1 करोड़ 248 रुपये) रुपये बन जाएगा. है न पक्‍का और खरा सौदा.

अब मान लेते हैं कि आप टॉप मॉडल की जगह सेकंड टॉप मॉडल वाला पैसा यानी 1,79,900 रुपये निवेश करते हैं तो 35 साल में इस पर 93,18,752 रुपये का ब्‍याज मिलेगा और आपकी कुल रकम बढ़कर 94,98,652 (करीब 95 लाख) रुपये हो जाएगी. हो गया न कमाल. अब आप ही बताइये कि आईफोन खरीदेंगे या फिर करोड़पति बनना चाहेंगे.

Tags: Business news, Kaun banega crorepati, Mutual fund investors, New Iphone

FIRST PUBLISHED :

August 27, 2024, 14:12 IST

Read Full Article at Source