Last Updated:April 23, 2025, 18:36 IST
पहलगाम आतंकी हमले के दौरान एक लोकल खच्चर वाले ने आतंकियों को रोकने की कोशिश की. इस पर आतंकियों ने उसे भी बेझिझक गोली मार दी.

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला खच्चर सवारी संचालक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.(Image:PTI)
हाइलाइट्स
पहलगाम हमले में खच्चर चालक सैयद आदिल हुसैन शाह की मौत.मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शाह के परिवार को मदद का आश्वासन दिया.गृहमंत्री अमित शाह ने घटनास्थल का दौरा किया और सुरक्षा अधिकारियों से मिले.श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए खच्चर चालक के जनाजे की नमाज में बुधवार को हिस्सा लिया. पहलगाम में मंगलवार को आतंकियों ने घातक हमला किया था. मुख्यमंत्री ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के हापतनार में मृतक सैयद आदिल हुसैन शाह के परिवार के सदस्यों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया.
अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि ‘शायद शाह ने आतंकियों को रोकने की कोशिश की और एक आतंकवादी से बंदूक छीनने की कोशिश की इसलिए उसे निशाना बनाया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘हमें परिवार का ख्याल रखना होगा और उनकी मदद करनी होगी. मैं उन्हें यह आश्वासन देने आया हूं कि सरकार इस मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी है और हम उनके लिए जो भी कर सकते हैं, करेंगे.’
पहलगाम स्थित पर्यटक स्थल बैसरन मैदान में मंगलवार को हुए हमले में सैयद आदिल एकमात्र स्थानीय शख्स थे, जिनकी मौत हुई. हमले में 28 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे. जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के निकट बैसरन में पर्यटक स्थल पर मंगलवार को आतंकवादियों के नृशंस हमले में 28 लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया था. उन्होंने सेना और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत की.
सूत्रों ने बताया कि अमित शाह हेलीकॉप्टर से बैसरन पहुंचे और सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि गृहमंत्री को घटनाक्रम और उन संभावित रास्तों के बारे में भी बताया गया, जिनसे आतंकवादी घने देवदार के जंगलों से घिरे इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल तक पहुंचे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक नलिन प्रभात और सेना की 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव उन वरिष्ठ अधिकारियों में शामिल थे, जो शाह के दौरे के दौरान घटनास्थल पर मौजूद रहे. यह जगह श्रीनगर से करीब 110 किलोमीटर दूर है. शाह ने इलाके का हवाई सर्वेक्षण भी किया.
Location :
Jammu and Kashmir
First Published :
April 23, 2025, 18:36 IST