आनंदपाल का एनकाउंटर करने वाले इन अधिकारियों पर चलेगा हत्या का केस

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Aanandpal Encounter Case: एनकाउंटर करने वाले वो 7 पुलिसकर्मी कौन हैं जिन पर चलेगा हत्या का केस? जानें सबकुछ

जयपुर. राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रहे आनंदपाल का केस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है. जोधपुर की एसीजेएम सीबीआई केसेज कोर्ट ने इस मामले की सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट की कहानी को संदेहास्पद मानते हुए इसे नकार दिया है. कोर्ट ने इस मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए चूरू के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट समेत दो डीएसपी और चार अन्य पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस चलाने को कहा है. जानें कौन हैं ये अधिकारी.

24 जून 2017 को हुए आनंदपाल एनकाउंटर को अंजाम देने वाले राजस्थान कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी राहुल बारहट उस समय चूरू के एसपी थे. राहुल की छवि को दबंग पुलिस ऑफिसर की है. 31 दिसंबर 1980 को गुजरात के अहमादाबाद में जन्मे बारहट ने कम्प्यूटर में बीई किया है. वर्तमान में PROTECTOR OF EMIGRANTS IN POE MUMBAI में तैनात बारहट चूरू के अलावा राजस्थान के जालोर, बाड़मेर और झालावाड़ के पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं. वे जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. लेकिन गैंगस्टर आनंदपाल केस उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है.

विद्याप्रकाश बीते साल ही पदोन्नत हुए हैं
इस केस में कोर्ट ने जिन दो अन्य अधिकारियों को पर केस चलाने के आदेश दिया है उनमें राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी विद्या प्रकाश और सूर्यवीर सिंह शामिल हैं. दोनों ही अधिकारी सब इंस्पेक्टर से प्रमोशन होकर राजस्थान पुलिस अधिकारी बने हैं. विद्याप्रकाश सीकर जिले के पिपराली का रहने वाले हैं. विद्याप्रकाश राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर 1993 बैच के अधिकारी हैं. आनंदपाल एनकांउटर केस के समय वे नागौर जिले के कुचामन सर्किल के पुलिस उपाधीक्षक थे. वे कुचामन, डीडवाना और जयपुर ग्रामीण में कई जगह सीओ रहे हैं. विद्याप्रकाश फिलहाल जयपुर में ही पदस्थापित हैं. करीब एक साल पहले प्रमोशन होकर एडशनील एसपी बने हैं.

सूर्यवीर सिंह राजस्थान पुलिस सब इंसपेक्टर 1996 बैच के हैं
दूसरे पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह 1996 बैच में बतौर सब इंसपेक्टर चयनित हुए हैं. ये भी बाद में इंस्पेक्टर और फिर राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारी बने हैं. सिंह जयपुर कमिश्नरेट में ज्यादा पदस्थापित रहे हैं. आनंदपाल मुठभेड़ के समय सूर्यवीर सिंह एसओजी में इंस्पेक्टर थे. केकड़ी इलाके के रहने वाले सिंह अभी जयपुर में ही पोस्टेड हैं. इनके अलावा मुठभेड़ में शामिल रहे आरएसी हैड कांस्टेबल कैलाश, कांस्टेबल धर्मवीर, सोहनसिंह और धर्मपाल पर भी हत्या केस चलाया जाएगा.

Tags: Big news, Jaipur news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

July 25, 2024, 11:25 IST

Read Full Article at Source