Last Updated:February 24, 2025, 16:32 IST
अभिनेत्री निकिता दत्ता ने शशि थरूर से मुलाकात में उनकी अंग्रेजी की तारीफ की और बताया कि उनकी किताबें पढ़ते समय डिक्शनरी रखनी पड़ती है.

शशि थरूर की अंग्रेजी पर फिदा हुईं निकिता दत्ता. (Image:News18)
हाइलाइट्स
निकिता दत्ता ने शशि थरूर की अंग्रेजी की तारीफ की.शशि थरूर की किताबें पढ़ते समय डिक्शनरी रखनी पड़ती है.निकिता दत्ता ने मराठी फिल्म 'घरात गणपति' में पंजाबी लड़की का किरदार निभाया.नई दिल्ली. उभरती हुई एक्ट्रेस निकिता दत्ता ने शशि थरूर से हुई मुलाकात में कबूल किया कि वो उनकी अंग्रेजी की बहुत बड़ी फैन हैं. फिल्म अभिनेत्री निकिता दत्ता ने शशि थरूर से मुलाकात में कबूल किया कि उन्हें उनकी किताबें पढ़ते समय अपने साथ एक अंग्रेजी डिक्शनरी रखनी पड़ती है. भारतीय सिनेमा की उभरती हुई अभिनेत्री निकिता दत्ता ने हाल ही में अपनी मराठी फिल्म ‘घरात गणपति’ में निभाए गए किरदार के लिए प्रशंसा हासिल की है. इस फिल्म में उन्होंने एक पंजाबी लड़की- कृति आहूजा का किरदार निभाया है. जो अपने मराठी मित्र के साथ उसके घर जाती है.
ये फिल्म फिल्म गणेश चतुर्थी की सांस्कृतिक और भावनात्मक महत्ता को दिखाती है और कोकण संस्कृति की आत्मा को प्रदर्शित करती है. ‘घरात गणपति’ को ऑस्कर 2024 में भारत की ओर से आधिकारिक एंट्री के रूप में चुना गया है, जो निकिता के करियर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 24, 2025, 16:27 IST