हाइलाइट्स
अमित शाह और डॉ अंबेडकर विवाद पर अरविंद केजरीवाल ने नीतीश कुमार को पत्र लिखा था पत्र. अरविंद केजरीवाल के पत्र का जवाब में सांसद संजय झा ने भी खुले पत्र के माध्यम से जवाब दिया है. सांसद संजय झा ने दिखाया अरविंद केजरीवाल को आईना, जीतन राम मांझी ने भी विपक्ष को घेरा.
पटना. गृह मंत्री अमित शाह के संसद में दिए गए डॉ भीम राव अंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर सियासत लगातार जारी है. विपक्ष के वार पर सत्ता पक्ष का पलटवार भी लगातार जारी है. इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखी दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के पत्र पर भी जवाब आ गया है. जवाब बिहार में नीतीश कुमार के ‘सेकेंड मैन’ कहे जाने वाले जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दिया है. उन्होंने एक खुले पत्र के जरिए जवाब लिखकर अरविंद केजरीवाल पर जबर्दस्त प्रहार किया है. उन्होंने अपने पत्र में केजरीवाल को संबोधित करते हुए कहा, आपका दर्द मैं समझ सकता हूं क्योंकि गृह मंत्री अमित शाह उस दिन सदन में आपके गठबंधन के नेता और उनकी पार्टी की कलई खोल रहे थे.
संजय झा ने अपने पत्र में जो लिखा उसका मजमून कुछ यूं है….
माननीय अरविंद केजरीवाल जी, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को लिखा आपका पत्र मैंने पढ़ा. आपकी असली पीड़ा मैं समझ सकता हूं. आपका दर्द यह है कि उस दिन सदन में माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी आपके गठबंधन के नेता, उनकी पार्टी और उनके परिवार की कलई खोल रहे थे. कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं ने बाबा साहब के साथ जो दुर्व्यवहार किया, वह अक्षम्य है. हमारे नेता, बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बाबा साहब के पदचिह्नों पर चलते हुए बिहार में दलितों और पिछड़ों के लिए जो किया है, आप और आपके गठबंधन के नेता उसे करने की कल्पना भी नहीं कर सकते.
संजय झा ने आगे लिखा, 2014 में जब नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था तब उन्होंने महादलित समाज से आने वाले जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया था, जबकि आपने जब सीएम पद से इस्तीफा दिया तो आपको कोई दलित इस पद के लायक नहीं मिला. मेरा आग्रह है कि देश की प्रगति के प्रति दुराग्रह छोड़िए और सकारात्मक सोच रखिए. इस देश का संविधान बहुत मजबूत है.
अरविंद केजरीवाल के पत्र में क्या?
बता दें कि अमित शाह ने बुधवार को बाबा साहब अंबेडकर पर जो टिप्पणी की थी इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी थी. पत्र में लिखा था कि बाबा साहब नेता नहीं, इस देश की आत्मा हैं. बाबा साहब को चाहने वाले बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते लोग चाहते हैं, आप भी इस मसले पर गहराई से विचार करें. इसका जवाब देते हुए संजय झा ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है.
गृह मंत्री अमित शाह पर हमलावर विपक्ष
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गृह मंत्री अमित शाह के डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए गए बयान पर सियासत गर्म है. दरअसल, कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि अमित शाह को बर्खास्त कर देना चाहिए. बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि जब तक हम लोग की मांग पूरी नहीं होती है तब तक हम लोग का पूरे देश में या आंदोलन निरंतर चलता रहेगा. हम लोग बाबा भीमराव अंबेडकर का अपमान नहीं होने देंगे.
एनडीए दलों का विपक्ष पर पलटवार
वहीं बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टियों का कहना का बाबा साहेब का सबसे ज्यादा अपमान तो कांग्रेस ने किया है. संजय झा ने इसी संदर्भ में अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी का जवाब खुले पत्र के जरिये दिया है और उनको आईना दिखाने की कोशिश की है. बता दें कि संजय झा सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी कहे जाते हैं और उनका वक्तव्य सीएम नीतीश कुमार का स्टैंड भी कहा जा सकता है. यानी साफ संदेश है कि नीतीश कुमार एनडीए के स्टैंड के साथ हैं.
जीतन राम मांझी ने भी विपक्ष को घेरा
इस मामले पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा विरोधी दलों ने संसद नहीं चलने दिया. हम भी राज्यसभा में मौजूद थे जब अमित शाह संविधान पर अपनी बात रख रहे थे. भगवान भगवान करते हो, लेकिन भगवान क्या कहते हैं उस मार्ग पर नहीं चलते. ग्रामीण परिवेश में भी ये देखते सुनते हैं. अंबेडकर पर ऐतिहासिक भाषण अमित शाह ने दिया, हम जो नहीं जानते थे उसका भी जिक्र अमित शाह ने किया. मांझी ने कहा, अंबेडकर पर अमित शाह का भाषण ऐतिहासिक था. अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर बोलकर उन्होंने क्या गलत बात कही. अंबेडकर के काम को मोदी जी ने किया वो अमित शाह बताना चाहते थे.
Tags: Arvind kejriwal, Bihar politics, CM Nitish Kumar
FIRST PUBLISHED :
December 21, 2024, 12:11 IST