Last Updated:March 06, 2025, 12:06 IST
Ranya Rao News: इंजीनियरिंग की पढ़ाई के बाद रान्या राव ने मॉडलिंग और फिल्मों में करियर बनाया. कन्नड़ फिल्मों में मशहूर हुईं, लेकिन सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार होकर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं.

Ranya Rao news, Ranya Rao case: रान्या राव की क्या है पूरी कहानी?
हाइलाइट्स
रान्या राव सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार हुईं.इंजीनियरिंग छोड़ रान्या ने एक्टिंग में करियर बनाया.रान्या राव 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं.Actress Ranya Rao News: इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद लोग मोटी सैलरी का सपना देखते हैं, लेकिन यह कहानी एक ऐसी लड़की की है, जिसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई तो की, लेकिन उसमें मन नहीं लगा. उसने मॉडलिंग की राह पकड़ने की सोची, लेकिन इसके लिए भी ट्रेनिंग ली और फिल्मों में करियर बनाने की ठानी. देखते ही देखते वह कन्नड़ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस बन गईं. नाम कमाया, शोहरत कमाई, लेकिन एक ही झटके में कुछ ऐसा हुआ कि सलाखों के पीछे पहुंच गईं. आइए आपको बताते हैं पूरी कहानी…
Actor Ranya Rao Story: यह कहानी है मशहूर कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव की. रान्या ने टेलीविजन और फिल्मों में कई अहम भूमिकाएं निभाईं. अपनी शानदार एक्टिंग की बदौलत उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की उभरती हुई कलाकार बन गईं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रान्या राव कभी इंजीनियर बनने का सपना देखती थीं. लिहाजा, उन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री भी हासिल की, लेकिन अचानक से उन्हें एक्टिंग का शौक चढ़ा और करियर की दिशा बदल गई.
Who is Ranya Rao: कर्नाटक में जन्मी और पली-बढ़ी रान्या के पिता के. रामचंद्र राव सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वह कर्नाटक राज्य पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर कार्यरत हैं. रान्या राव की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई बेंगलुरु में हुई. उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पूरी की. हालांकि, उनका रुझान अभिनय की ओर था, इसलिए उन्होंने आगे की ट्रेनिंग के लिए किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लिया और एक्टिंग सीखी.
Kannada actress Ranya Rao: ट्रेनिंग के बाद फिल्मों में बनाया करियर
एक्टिंग की ट्रेनिंग के बाद रान्या राव ने मॉडलिंग और अभिनय की दुनिया में कदम रखा और तेलुगु व तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम शुरू कर दिया. उन्होंने 2014 में किच्चा सुदीप की फिल्म ‘मानिक्य’ से सैंडलवुड में डेब्यू किया और अपनी अभिनय क्षमता से दर्शकों का दिल जीत लिया. देखते ही देखते उनके फैंस की संख्या भी बढ़ गई. रान्या राव ने ‘वाघा’ और ‘पटाखी’ जैसी प्रमुख फिल्मों में शानदार अभिनय किया और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई.
अब पुलिस हिरासत में
रान्या राव इन दिनों अचानक उस समय सुर्खियों में आ गईं. जब उन्हें बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि रान्या से 14 किलो से अधिक मात्रा में सोना बरामद किया गया. यही नहीं, रान्या राव ने 15 दिनों में कई बार दुबई की यात्राएं की थीं, जिससे उन पर एजेंसियों को शक था. अब जब उनकी तलाशी ली गई, तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
First Published :
March 06, 2025, 12:00 IST