Hamas Leader Death: इजरायल और हमास के सीजफायर डील के बीच हमास को तगड़ा झटका लगा है. बता दें कि ईस्ट लेबनान में हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की किसी अज्ञात ने हत्या कर दी है. 'टाइम्स ऑफ इजरायल' की एक रिपोर्ट के मुताबिक हमादी पर 6 बार गोली चलाई गई. इस दौरान वह पश्चिमी बेका जिले के मचघरा स्थित अपने घर पर था.
हत्या के पीछे किसका हाथ?
हमादी को गोली लगने के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. हमास लीडर पर 2 गाड़ियों में आए बंदूकधारियों ने गोलियां बरसाईं. उस दौरान वह अपने घर के बाहर खड़ा था. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लेबनानी अधिकारियों का मानना है कि हमादी की सालों से चले आ रहे पारिवारिक झगड़े के कारण हो सकती है. घायल हम्मादी को पास ही स्थित सोहमोर नाम के एक शहर के अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मोस्ट वॉन्टेड आतंकी था हमादी
हमादी की मौत को लेकर कई रिपोर्ट्स में इसके पीछे इजरायल का हाथ भी बताया जा रहा है. हमास लीडर की हत्या के बाद लेबनानी सेना के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है. वहीं हमलवारों की तलाशी की जा रही है. बता दें कि हमादी अमेरिकी संघीय एजेंसी ( FBI) की मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की लिस्ट में शामिल था. उसने साल 1985 में एथेंस से रोम की यात्रा कर रहे 153 चालक दल के सदस्यों के साथ एक जहाज का अपहरण कर लिया था.
ये भी पढ़ें- चीन को बड़ा झटका देंगे ट्रंप? ड्रैगन की नकेल कसने के लिए USA की ये बड़ी चाल
हत्या या साजिश?
हमादी की हत्या ऐसे वक्त पर हुई है जब इजरायल-गाजा ने 60 दिन के युद्धविराम का समझौता किया है. इस डील के तहत इजरायल 26 जनवरी 2025 तक साउथ लेबनान से अपनी सेना वापस बुलाएगी. वहीं हिजबुल्लाह को भी इजरायली बॉर्डर से लिटानी नदी के उत्तर में पीछे हटना होगा. इजरायल-लेबनान के इस संघर्ष में अबतक 1.2 लेबनानी और 50 हजार इजरायली विस्थापित हुए हैं.