इन 5 नौकरियों पर मंडरा रहा है AI का खतरा, कुछ स्किल्स सीखकर बचा सकते है Job

3 days ago

Last Updated:August 23, 2025, 14:34 IST

AI Skills: एआई के दौर में कई नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने ह्यूमन स्किल्स पर अपनी बढ़त बनानी शुरू कर दी है. आप चाहें तो कुछ एआई स्किल्स सीखकर अपनी नौकरी बचा सकते हैं.

इन 5 नौकरियों पर मंडरा रहा है AI का खतरा, कुछ स्किल्स सीखकर बचा सकते है JobAI Skills: एआई के दौर में भी नौकरी को सुरक्षित रखा जा सकता है

नई दिल्ली (AI Skills). आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस धीरे-धीरे हमारी जिंदगी और कामकाज का अहम हिस्सा बनता जा रहा है. चैटबॉट से लेकर ऑटोमेशन टूल्स तक.. AI इंसानों का काम आसान बना रहा है, लेकिन साथ ही एक बड़ा डर भी पैदा कर रहा है- नौकरी छिनने का खतरा. दुनिया की कई बड़ी कंपनियां पहले ही ऐसे सॉफ्टवेयर और मशीनें इस्तेमाल करने लगी हैं, जो इंसानी दिमाग और मेहनत, दोनों की जगह ले सकती हैं. ऐसे में यह सवाल उठना वाजिब है कि कौन-सी नौकरियां AI के आने से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगी.

विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले 5-10 सालों में लाखों नौकरियों का नेचर बदल जाएगा. कुछ प्रोफेशन पूरी तरह खत्म हो सकते हैं तो कुछ में इंसानों की भूमिका बहुत सीमित हो जाएगी. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि एआई इंसानों को पूरी तरह रिप्लेस कर देगा. यहां असल चुनौती खुद को नए दौर के हिसाब से अपडेट करने की है. अगर आप नई स्किल्स सीखते रहेंगे और टेक्नोलॉजी के साथ तालमेल बिठा लेंगे तो न सिर्फ नौकरी बचा पाएंगे, बल्कि करियर में ग्रोथ भी हासिल कर सकते हैं.

AI Jobs: एआई के दौर में नौकरी कैसे बचाएं?

अगर आप करियर में एआई की एंट्री से घबरा रहे हैं तो जान लीजिए किन 5 सेक्टर्स में उसकी सबसे ज्यादा बढ़त हो सकती है. अगर आप इनमें से किसी भी सेक्टर में नौकरी करते हैं तो कुछ जरूरी स्किल्स सीखकर अपनी जॉब सिक्योर करने में जुट जाइए.

1. डेटा एंट्री ऑपरेटर

खतरा क्यों?
AI-Enabled सॉफ्टवेयर और ऑटोमेशन टूल्स पहले से ही डेटा को प्रोसेस करने में इंसानों से तेज और ज्यादा सटीक हैं. बड़ी कंपनियां अब बेसिक एंट्री लेवल काम के लिए मशीनों पर भरोसा करने लगी हैं.

बचाव कैसे?
डेटा एंट्री के साथ-साथ डेटा एनालिसिस और डेटा विजुअलाइजेशन सीख लें. अगर आप सिर्फ डेटा डालने के बजाय उससे इनसाइट निकालना सीख लेंगे तो आपकी वैल्यू बढ़ जाएगी.

2. कस्टमर सपोर्ट (BPO और कॉल सेंटर जॉब्स)

खतरा क्यों?
चैटबॉट और AI-पावर्ड वॉइस असिस्टेंट 24×7 बिना थके ग्राहकों की समस्या सुलझा सकते हैं. कंपनियों के लिए यह सिस्टम किफायती यानी कॉस्ट इफेक्टिव भी है.

बचाव कैसे?
सिर्फ बेसिक कॉल हैंडलिंग के बजाय कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट (CRM) और इमोशनल इंटेलिजेंस पर फोकस करें. कॉम्प्लेक्स मामलों में मानवीय हस्तक्षेप की जरूरत हमेशा रहेगी.

3. कंटेंट राइटिंग और जर्नलिज्म

खतरा क्यों?
AI अब आर्टिकल, न्यूज रिपोर्ट और सोशल मीडिया पोस्ट तक लिख रहा है. यह तेजी से बड़ी मात्रा में कंटेंट तैयार कर सकता है.

बचाव कैसे?
AI के कंटेंट से खुद को अलग दिखाने के लिए क्रिएटिव राइटिंग, इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिज्म और स्टोरीटेलिंग स्किल्स पर फोकस करें. मशीनें अभी भी इंसानों की भावनाएं और नजरिया कॉपी नहीं कर सकती हैं.

4. मैन्युफैक्चरिंग और फैक्ट्री जॉब्स

खतरा क्यों?
रोबोटिक मशीन्स प्रोडक्शन लाइन पर इंसानों से तेज और बिना गलती के काम कर सकती हैं. इससे लाखों फैक्ट्री वर्कर्स की नौकरी पर असर पड़ सकता है.

बचाव कैसे?
मशीन ऑपरेशन, रिपेयरिंग और क्वॉलिटी कंट्रोल की ट्रेनिंग लें. फैक्ट्री में मशीन काम तो कर सकती है लेकिन उनकी देखरेख इंसानों को ही करनी होगी.

5. अकाउंटिंग और बेसिक फाइनेंस जॉब्स

खतरा क्यों?
AI-बेस्ड टूल्स बिलिंग, टैक्स कैलकुलेशन और अकाउंट मैनेजमेंट जैसे मामलों में इंसानों से तेज साबित हो रहे हैं.

बचाव कैसे?
सिर्फ बेसिक Ledger Account रखने के बजाय फाइनेंशियल प्लानिंग, टैक्स कंसल्टेंसी और बिजनेस स्ट्रैटेजी जैसी एडवांस स्किल्स सीखें.

Deepali Porwal

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें

Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...

और पढ़ें

First Published :

August 23, 2025, 14:34 IST

homecareer

इन 5 नौकरियों पर मंडरा रहा है AI का खतरा, कुछ स्किल्स सीखकर बचा सकते है Job

Read Full Article at Source