Crime News: इन्फ्लुएंसर मैडम के कीमती बैग पर इस शख्स का ऐसा दिल आया कि उसने उसे हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जाने का तय कर लिया. आखिरकार वह अपने मंसूबों में सफल भी हो गया है. वहीं अब इन्फ्लुएंसर मैडम ने उनका पर्स ले जाने वाले शख्स की पहचान बताने वाले को ₹50000000 रुपए ईनाम देने की की घोषणा की है.
दरअसल यह मामला लंदन के रेजेंट्स पार्क इलाके का है. घटना वाले दिन इन्फ्लुएंसर मैडम अपने पति के साथ घर से बाहर गई हुईं थीं. इसी बीच, इस शख्स को लगा कि घर में कोई नहीं और वह अपने इरादों को पूरा कर सकता है. लिहाजा, वह अपने कुछ कुछ हथियार दोस्तों के साथ घर में दाखिल हो गया. लेकिन, उसे क्या पता था कि उस घर में दो मेड मौजूद थी.
हथियार बंद लोगों ने घर में मौजूद दोनों मेड को बंधक बना लिया और फिर अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए निकल गए. इन लोगों ने घर में रखे 16 लाख रुपए कीमत के बैग पर हाथ साफ कर दिया. साथ ही, घर में रखे 10.73 कैरेट की हीरे की अंगूठी, सोने, हीरे और नीलम जड़ी एक क्लिप भी अपने साथ ले गए. घर से चोरी हुए सामान की कीमत करीब 1.32 करोड़ अमेरिकी डॉलर बताई जा रही है.
वहीं, अब इस मामले में इन्फ्लुएंसर मैडम ने वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की सूचना देने वाले को 6.28 अमेरिकी डॉलर का ईनाम देने की घोषणा की है. यह भारतीय मुद्रा में यह ईनाम करीब पांच करोड़ रुपए के आप-पास होगा. इस राशि के साथ पीडि़त इन्फ्लुएंसर ने बरामद होने वाली वस्तुओं की दस फीसदी कीमत बतौर ईनाम में देने की बात भी कही है.
पुलिस की अब तक की जांच में यह पता चला है कि वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी दूसरी मंजिल की खिड़की से घर में दाखिल हुए थे. सीसीटीवी फुटेज में एक अपराधी गैलरी से जाता हुआ नजर आ रहा है. इस अपराधी के गुजरने के एक मिनट बाद ही डोमेस्टिक मेड वहां से गुजरती हुई दिख रही है.
Tags: Crime News, news
FIRST PUBLISHED :
January 1, 2025, 17:48 IST