पेट्रोल पंप पर खड़ी थी मिनी कंटेनर वैन, पुलिस ने जैसे ही शटर हटाया भेद खुल गया

2 days ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

पेट्रोल पंप पर खड़ी थी मिनी कंटेनर वैन, पुलिस ने घेरा तो ड्राइवर कूदकर भागा, शटर हटाया सारा भेद खुल गया

हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर में पार्सल वैन से बरामद हुई 15 लाख की शराब. हरियाणा से मुजफ्फरपुर ले कर आए थे तस्कर, ड्राइवर फरार.

मुजफ्फरपुर/प्रियांक सौरभ. बिहार में पूर्ण शराबबंदी वर्ष 2016 से ही लागू है, लेकिनर शराब तस्करों का पुलिस और प्रशासन से लुकाछिपी का खेल भी लगातार जारी है. शुक्रवार (3 जनवरी) को मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली नंबर के पार्सल वैन से 15 लाख रुपए की शराब पकड़ी. तस्करों ने कुरियर अंदाज में शराब को पैक करके हरियाणा से मुजफ्फरपुर लाए थे, लेकिन जैसे ही शराब की खेप मुजफ्फरपुर बॉर्डर से कांटी में इंट्री की उत्पाद विभाग ने तस्करी का पता लगाकर पर्दाफाश कर दिया.

उत्पाद इंस्पेक्टर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी की काटी थाना क्षेत्र के अमरदीप पेट्रोल पंप पर सीएनजी भरवा रहा एक ट्रक संदिग्ध है. कार्रवाई में दिल्ली के DL 1LY 9728 नंबर के पार्सल वैन से 112 कार्टन विदेशी शराब को जब्त किया गया. जांच के दौरान वैन के ड्राइवर और खलासी भागने में सफल रहे. सभी कार्टन को तस्करों ने कुरियर अंदाज में पैक किया हुआ था. शराब को हरियाणा से मुजफ्फरपुर लाया गया था. उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों की पहचान कर गिरफ्तारी में जुट गई है.

शुभेंदु कुमार ने बताया कि गाड़ी से 112 कार्टून ब्लेंडर प्राइड के विदेशी शराब बरामद किए गए. शराब के कार्टून को डाक पार्सल की तरह तैयार कर हरियाणा से कंटेनर में सील कर लाया जा रहा था. शराब को छिपाने के लिए कंटेनर के भीतर चारों तरफ से फ्लोर क्लीनर के पार्सल रखा हुआ था. बीच में शराब को बड़ी ही चालाकी से छिपाया गया था. जब्त शराब हरियाणा निर्मित है. बरामद किए गए शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपए आंकी गई है.

मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने जानकारी दी कि शराब के कार्टून को 50 पैकेट फ्लोर क्लीनर के बीच में छिपा कर रखा गया था. पुलिस को चकमा देने के लिए डाक पार्सल के मिनी कंटेनर से शराब मंगाया गया था. ड्राइवर भागने में सफल रहा लेकिन, स्थानीय कारोबारी को चिह्नित कर तहकीकात की जा रही है. बता दें कि कंटेनर कांटी थाना क्षेत्र के अमरदीप पेट्रोल पंप पर सीएनजी गैस भरवाने के लिए रुकी थी, इसी दौरान यह कार्रवाई की गई.

Tags: Bihar latest news, Bihar Liquor Smuggling, Illegal liquor

FIRST PUBLISHED :

January 4, 2025, 09:30 IST

Read Full Article at Source