नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए सोशल मीडिया के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. 16 साल से कम उम्र का बच्चा सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकता है लेकिन क्या भारत भी फैसबुक-इंस्टाग्राम, एक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने की तैयारी कर रहा है. इस सवाल का जवाब खुद केंद्र सरकार की तरफ से दिया गया. इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के सचिव एस कृष्णन ने साफ कर दिया है कि भारत सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है, जिसके तहत बच्चों के लिए सोशल मीडिया के प्रयोग पर किसी प्रकार की पाबंदी लगाई जाए.
बताया गया कि भारत सरकार ऑस्ट्रेलिया की तर्ज पर बच्चों के सोशल मीडिया से जुड़ने पर पूरी तरह प्रतिबंध से इत्तेफाक नहीं रखती. इसकी जगह सरकार ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा नियमों के मसौदे के माध्यम से माता-पिता से वैरिफिकेशन के लिए सहमति का सुझाव दिया है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी चीजें हैं जो हर समाज को खुद तय करनी होती हैं. आप अपने बच्चों की पहुंच को सोशल मीडिया तक रखेंगे या नहीं, यह पूरी तरह से सामाजिक मुद्दा है. भारतीय संदर्भ में ऑनलाइन भी बहुत कुछ सीखा जाता है, इसलिए अगर आप पूरी तरह से पहुंच को रोक देते हैं तो क्या यह एक अच्छा निर्णय होगा. इसपर व्यापक सामाजिक बहस की जा सकती है.
फेसबुक- इंस्टाग्राम या एक्स जैसे प्लेटाफॉर्म द्वारा खुद-ब-खुद गैरकानूनी सामग्री को हटाने में योगदान की आईटी सचिव ने तारीफ की. डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम, 2023 यानी डीपीडीपी कानून के तहत बच्चों के सोशल मीडिया से जुड़ने पर माता-पिता की सत्यापनीय सहमति का सुझाव दिया है. ये ऐसी चीजें हैं जो हर समाज को खुद तय करनी होती हैं. मुझे नहीं लगता कि अभी तक किसी ने भी इसका सुझाव दिया है. जहां तक प्रतिबंध का सवाल है, मुझे नहीं लगता कि इस पर चर्चा भी हुई है. मेरा मतलब है कि इस बात पर मतभेद हैं कि आप बच्चों को नुकसान कैसे रोकें और नुकसान को रोकने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं.
Tags: Australia news, Facebook India, Social media
FIRST PUBLISHED :
January 6, 2025, 08:21 IST