चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ जिले में एक बेरहम पिता ने चंद रुपये की खातिर अपने जिगर के टुकड़े बेटे को मौत के घाट उतार डाला. उसने इस वारदात को अंजाम अपने दूसरे बेटे के साथ मिलकर दिया. बाद में हत्या को एक्सीडेंट का रूप देकर परिवार और पुलिस को गुमराह कर दिया. लेकिन शव के गले पर दिखे निशान से पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. उसने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया. तब जाकर हत्या की इस वारदात का खुलासा हुआ. सच सामने आने के बाद मृतक और आरोपी के परिजन सन्न रह गए.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि हत्या का हैरान कर देने वाला यह मामला चित्तौड़गढ़ के भदेसर थाना इलाके में सामने आया है. वहां बीते 26 दिसंबर को चंपालाल गुर्जर और उसके बेटे मुकुल गुर्जर ने रेवलिया कला-मानपुरा के बीच सड़क हादसा हो जाने की सूचना दी थी. चंपालाल चामटी खेड़ा का रहने वाला है. उसका कहना था कि वह और उसका दूसरा बेटा राजेश बाइक पर जा रहे थे. चतर सिंह के कुएं के पास उसकी की बाइक के सामने अचानक जंगली सुअर दौड़कर आ गया. इस हादसे में उसके बेटे राजेश गुर्जर की मौत हो गई.
शव के गले पर निशान देखकर पुलिस को शक हुआ
राजेश गुर्जर की मौत हो जाने से उसके शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया. घायल चंपालाल गुर्जर का अस्पताल में इलाज कराया गया. इस संबंध 27 दिसंबर को राजेश गुर्जर के भाई ने रिपेार्ट दे दी. इस पर भदेसर थाना पुलिस ने मृतक का पंचनामा बनाया. इस दौरान राजेश गुर्जर के गले में सामने की तरफ रस्सी का फंदा लगा होने जैसे निशान दिखे. इस पर पुलिस को शक हुआ तो उसने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया.
बेटे के नाम से पॉलिसियां करवा रखी थी
इस घटना को गंभीरता से लेते हुते इसे ट्रेस आउट करने के लिए एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन और डीएसपी भदेसर अनिल कुमार शर्मा के सुपरविजन में भदेसर थानाधिकारी मोतीराम को लगाया गया. केस की जांच में एएसआई सुभाषचन्द ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी टीम के साथ इस पूरे मामले की कड़ी से कड़ी जोड़ी तो चौंकाने वाले फैक्ट्स सामने आए. जांच में सामने आया कि चंपालाल ने अपने लड़के राजेश गुर्जर के नाम पर एक महिन्द्रा स्कोर्पियों कार, महिन्द्रा थार, महिन्द्रा केम्पर पिकअप एवं अन्य वाहन और बीमा पॉलिसियां करा रखी है.
प्लान बीमा पॉलिसियों का क्लेम उठाना था
उसका प्लान बेटे राजेश गुर्जर की हत्या कर उसे हादसा बताकर बीमा पॉलिसियों का क्लेम उठाना था. इस पर पुलिस ने चंपालाल को हिरासत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में चंपालाल ने राजेश की हत्या करना कबूल कर लिया. हत्या की इस साजिश को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उसने अपने दूसरे बेटे मुकुल का साथ लिया गया. मुकुल ने अपने पिता के साथ मिलकर हत्या को एक्सीडेंट का रूप दे दिया.
कार से लाश को लाए और फिर उसका सिर फोड़ दिया
पूछताछ में पता चला कि उन्होंने उसे गला घोंटकर मारा था. बाद में शव को मान्दलदा खेत से स्कोर्पियो कार से रेवलिया कला-मानपुरा के बीच चतर सिंह के कुएं के पास ले गए. वहां चंपालाल ने राजेश की लाश को स्कोर्पियो से उतारकर उसका सिर फोड़ दिया. फिर बाइक से हादसा होना बता दिया. इस पूरे षड़यंत्र में उसका दूसरा बेटा मुकुल उसके साथ रहा. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने आरोपी पिता चंपालाल और उसके बेटे मुकुल को गिरफ्तार कर लिया.
Tags: Big crime, Big news, Murder case, Shocking news
FIRST PUBLISHED :
January 6, 2025, 11:15 IST