हाइलाइट्स
सलमान खान के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.बॉलीवुड स्टार के घर के बाहर रिनोवेशन का काम चल रहा है.सलमान की जान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खतरा है.
Salman Khan News. सलमान खान की जान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खतरा है, यह बात तो हम सभी जानते हैं. बॉलीवुड स्टार ने अब अपने घर को अभेद किला बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. सलमान खान के मुंबई के बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में इस वक्त रिनोवेशन का काम चल रहा है. उनके घर की बालकनी के पास गोली चली थी. ऐसे में अब रिनोवेशन के जरिए घर को ठीक किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सलमान की बालकनी के स्टाइल में ही बदलाव हो रहा है. उसे इस तरह से बनाने की योजना है ताकि भविष्य में इस तरह के हमलों से बचा जा सके.
एक दिन पहले ही यह जानकारी भी समाने आई थी कि सलमान खान के ग्लैक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. रविवार को गैलेक्सी अपार्टमेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें कुछ कर्मचारी अभिनेता के घर की बाहरी दीवार पर कुछ सुरक्षा उपकरण लगाते नजर आ रहे हैं. हालांकि इसपर कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई थी. इस वीडियो ने प्रशंसकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या बॉलीवुड सुपरस्टार के साथ सब ठीक है. एक तरफ सुरक्षा बढ़ाया जाना और दूसरी तरफ घर को अभेद किले में बदलना, यह दिखाता है कि सलामन पर सिक्योरिटी थ्रेट अभी भी बेहद गंभीर है.
जेल में बैठे-बैठे लॉरेंस ने बनाया प्लान
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर आरोप है कि उसने सलामन खान की हत्या कराने का प्रयास किया. अप्रैल 2024 में मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलियां चलाई गई थीं. बाद में यह बात सामने आई थी कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग इन हमलों के पीछे था. लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने हमले के बाद एक फेसबुक पोस्ट के जरिए सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी. सलामन को इससे पहले करीब एक साल से जान से मारने की धमकी मिल रही थी. उन्होंने कई मौकों पर संदिग्ध लोगों के आसपास होने की बात भी पुलिस को पूछताछ के दौरान बताई थी.
बाबा सिद्दीदी की कराई हत्या
लॉरेंस बिश्नोई गैंग जब सलामान खान पर सीधा हमला करा पाने में फेल हो गया तो उसने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या पिछले साल करा दी थी. इस मामले में पुलिस ने कई युवकों को अरेस्ट किया. पूछताछ के दौरान इन युवकों ने खुलासा किया था कि उन्होंने सलमान के घर की भी रेकी की थी. हालांकि वहां सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए वो बॉलीवुड स्टार का कुछ नहीं बिगाड़ पाए.
Tags: Bollywood news, Mumbai News, Salman khan
FIRST PUBLISHED :
January 6, 2025, 09:57 IST