Earthquake Today: महाराष्ट्र में आज सुबह-सुबह धरती कांपी है. महाराष्ट्र के पालघर जिले में आज यानी सोमवार भूकंप आया. यह भूकंप तड़के आया. इस भूकंप की 3.7 तीव्रता थी. लोग जब गहरी नींद में सो रहे थे, तभी भूकंप के झटके महसूस हुए. लोग डर से घर से बाहर निकले और सड़क की ओर दौड़े. कई लोगों ने बल्ब और पोल को हिलते हुए पाया. अधिकारियों की मानें तो अब तक इस भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.
दरअसल, जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने एक आधिकारिक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भूकंप तड़के चार बजकर 35 मिनट पर डहाणू तालुका में आया. उन्होंने बताया कि तालुका के बोर्डी, दापचरी और तलासरी इलाकों के लोगों ने सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए. इस भूकंप के झटके से लोग सहम उठे. फिलहाल, अब तक इस भूकपं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
इससे पहले गुजरात के कच्छ जिले में बुधवार सुबह 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी थी. जिला प्रशासन ने बताया कि भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई खबर नहीं थी. गांधीनगर स्थित आईएसआर के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर दर्ज किए गए, जिसका केंद्र भचाऊ से 23 किलोमीटर उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था.
पिछले महीने, इस क्षेत्र में तीन से अधिक तीव्रता की चार भूकंपीय गतिविधियां दर्ज की गईं, जिनमें तीन दिन पहले आया 3.2 तीव्रता का भूकंप भी शामिल है, जिसका केंद्र भी भचाऊ के निकट था. आईएसआर के अनुसार, 23 दिसंबर को जिले में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था और सात दिसंबर को 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था. पिछले साल 18 नवंबर को कच्छ में चार तीव्रता का भूकंप आया था.
Tags: Earthquake News, Maharashtra News, Palghar news
FIRST PUBLISHED :
January 6, 2025, 11:15 IST