नितिन शर्मा.
अलवर. जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में 4 जनवरी को सेना का ट्रक खाई में गिरने से बहरोड़ के रिवाली गांव के नीतीश यादव शहीद हो गए हैं. शहीद की पार्थिव देह रविवार को घर लाई जाने वाली थी. नीतिश के रिश्तेदार उनके गांव स्थित घर पहुंच गए थे. सभी शहीद की पार्थिव देह का इंतजार कर रहे थे. लेकिन इस बीच इस परिवार में दूसरा बड़ा हादसा हो गया. नितिश के चाचा अचानक छत से गिर पड़े और उनकी मौत हो गई. एक के बाद एक बड़े झटके लगने से शहीद के परिजनों का कलेजा फट पड़ा.
जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में मौसम खराब होने के कारण नितिश की पार्थिव देह रविवार को नहीं लाई जा सकी थी. परिजन और ग्रामीण दिनभर जवान की पार्थिव देह आने का करते रहे इंतजार रहे. पार्थिव देह के आज रिवाली पहुंचने की संभावना है. उसके बाद वहां सैन्य सम्मान के साथ नितिश का अंतिम संस्कार किया जाएगा. जम्मू-कश्मीर के बांदीपौरा में हुए इस ट्रक हादसे में चार जवान शहीद और दो घायल हो गए थे. शहीद के चाचा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.
दांतुन करते हुए छत से नीचे गिर पड़े थे
जानकारी के अनुसार नीतिश के शहीद होने के बाद उनके नाते रिश्तेदार रिवाली पहुंच गए थे. भतीजे की शहादत की सूचना मिलने पर उनके चाचा सीआरपीएफ में एसआई पद पर कार्यरत चाचा अजीत सिंह भी आ गए थे. वे रविवार को सुबह घर की छत टहलते हुए दांतुन कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें उल्टी आई और वे छत की मुंडेर से नीचे गिर गए. यह देखकर परिवार के लोग हड़बड़ा गए.
अजीत सिंह हरियाणा में पदस्थापित थे
परिजन उन्हें तुरंत जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. नीतिश के शहीद होने के बाद चाचा अजीत सिंह के निधन की खबर सूचना जैसे ही घर पर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया. एक ही परिवार में दो दिन के अंतराल में दो मौतें हो जाने ग्रामीण भी सन्न रह गए. अजीत सिंह यादव सब-इंस्पेक्टर हरियाणा के गुड़गांव कादरपुर सेंटर में तैनात थे. उन्होंने फरवरी 2005 में सिपाही पद पर सीआरपीएफ ज्वॉइन की थी. उसके बाद पदोन्नत होकर सब इंस्पेक्टर बने थे.
Tags: Big accident, Big news, Martyr jawan, Shocking news
FIRST PUBLISHED :
January 6, 2025, 10:01 IST