किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक, सुप्रीम कोर्ट का पैनल आज करेगा मुलाकात

1 day ago

हाइलाइट्स

किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक.सुप्रीम कोर्ट का पैनल डल्लेवाल से करेगा मुलाकात.पंजाब सरकार का केंद्र से हस्तक्षेप की मांग.

नई दिल्ली. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक है. वह पिछले 41 दिनों से नेशनल हाइवे 54 पर खनौरी बॉर्डर पर बूछ हड़ताल पर है. उनको इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. डॉक्टरों ने कहा कि अगर किसान नेता भूख हड़ताल तोड़ देते हैं तो भी कई दिनों तक खड़ा नहीं हो पाएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने एक पैनल का गठवन किया है, जो आज उनसे मुलाकात करने खनौरी बॉर्डर पर जाएगी.

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जस्टिस न्यायमूर्ति नवाब सिंह के नेतृत्व में पैनल की गठन की है. इसमें पूर्व डीजीपी बीएस संधू, अर्थशास्त्री आरएस घुमन, कृषि विशेषज्ञ देविंदर शर्मा और पंजाब किसान आयोग के अध्यक्ष सुखपाल सिंह शामिल हैं, दोपहर 3 बजे के आसपास डल्लेवाल का दौरा करेंगे. हालांकि, किसान नेता ने मुलाकात से इनकार कर दिया है. रविवार को उनके संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के सेकेंड रैंक के नेताओं ने चंडीगढ़ में पैनल के साथ मिटिंग में भाग लिया.

हालत काफी नाजुक बनी है
किसान नेता की हालत लगातार खराब हो रही है. एनजीओ 5 रिवर्स हार्ट एसोसिएशन के अमृतपाल सिंह ने हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने बताया, ‘शनिवार को हमने उन्हें मंच पर न जाने का सुझाव दिया था. मौसम बहुत खराब था, लेकिन वह मंच पर जाने के लिए जोर देते रहे. करीब आठ मिनट तक बात की. मंच से वापस लौटे तो हमने पानी दिया, मगर उन्हें उल्टी हो गई. पूरी रात वह मुश्किल से सो पाए.’ डॉक्टरों ने आगे बताया कि रविवार को डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर 108/73 था, जबकि उनका ऑक्सीजन लेवल 98 था, सांस 18 प्रति मिनट चल रही थी जबकि हार्ट बीट 73 प्रति मिनट थी.

पंजाब सरकार ने की हस्तक्षेप
पिछले 41 दिनों से एमएसपी की मांग को लेकर किसान नेता डल्लेवाल भूख हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा था कि केंद्र जबतक बातचीत के लिए तैयार नहीं होगी वह भूख हड़ताल नहीं तोड़ेंगे. हालांकि, पंजाब सरकार के शनिवार को पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुद्डियन ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से हस्तक्षेप करने की मांग की और उन पर प्रदर्शनकारी किसानों से बातचीत करने का दबाव बनाया. आज उनकी बैठक तय है.

Tags: Kisan Aandolan, Supreme Court

FIRST PUBLISHED :

January 6, 2025, 10:58 IST

Read Full Article at Source