Elon Musk Attack on Keir Starmer: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, एलन मस्क, ने ब्रिटेन में एक राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और लेबर सरकार को लेकर कई विवादास्पद टिप्पणियां की हैं. मस्क के बयान ने बाल शोषण गैंग के मामलों पर फिर से चर्चा शुरू कर दी है और नए जांच की मांग उठी है. नए साल के दिन मस्क ने आरोप लगाया कि जब कीर स्टारमर 2008 से 2013 तक डायरेक्टर ऑफ पब्लिक प्रॉसिक्यूशंस (DPP) थे, तब उन्होंने बाल शोषण गैंग के मामलों पर सही कदम नहीं उठाए. मस्क ने कहा कि स्टारमर के नेतृत्व में क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (CPS) ने 'रेप गैंग्स' को खुली छूट दी, जिससे वे कमजोर लड़कियों का शोषण करते रहे.
इसके अलावा, मस्क ने सेफगार्डिंग मंत्री जेस फिलिप्स की आलोचना की, जो ब्रिटेन के होम ऑफिस के तहत काम करती हैं. उन्होंने फिलिप्स पर आरोप लगाया कि उन्होंने ओल्डहम में बच्चों को शोषण की घटनाओं पर सार्वजनिक जांच की मांग को राजनीतिक कारणों से खारिज कर दिया ताकि स्टारमर को बचाया जा सके. मस्क ने X पर लेबर सरकार से राष्ट्रीय जांच और तुरंत आम चुनाव कराने की मांग की. उन्होंने फिलिप्स को 'रेप नरसंहार की समर्थक' भी कह दिया.
क्या बोली ब्रिटेन की लेबर सरकार
हालांकि लेबर सरकार ने मस्क के बयान को 'गलत और भ्रामक' करार दिया है. स्वास्थ्य सचिव वेस स्ट्रीटिंग ने इसे खारिज कर दिया. स्टारमर के समर्थकों का कहना है कि जब वे DPP थे, तो उन्होंने 2013 में बाल यौन शोषण के मामलों से निपटने के लिए नए दिशानिर्देश लागू किए थे.
बाल शोषण गैंग के मामले
ब्रिटेन में बाल शोषण गैंग के मामले लंबे समय से एक संवेदनशील राजनीतिक मुद्दा रहे हैं. रोथरहैम, रोचडेल और टेलफोर्ड जैसे शहरों में जांच में बाल शोषण के व्यापक मामले सामने आए, जिसमें अधिकतर अपराधी पाकिस्तानी मूल के पुरुष थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्थानीय अधिकारियों और कानून प्रवर्तन में खामियां थीं, जो 'नस्लवादी' कहलाने के डर से इन घटनाओं को नजरअंदाज कर रहे थे. हालांकि 2022 में ओल्डहम जांच ने गंभीर सुरक्षा खामियां पाई, लेकिन संगठित शोषण के सबूत नहीं मिले.
मस्क और फाराज के बीच विवाद
एलन मस्क ने यूरोप में कई दक्षिणपंथी आंदोलनों का समर्थन किया है और ब्रिटेन की रिफॉर्म यूके पार्टी के नेता निगेल फाराज का भी समर्थन किया था, हालांकि रविवार को मस्क ने ब्रिटेन की आव्रजन विरोधी रिफॉर्म यूके पार्टी के नेता निगेल फरेज से खुद को दूर कर लिया. मस्क ने पहले फराज की पार्टी के लिए संभावित समर्थन का संकेत दिया था, अब उन्होंने कहा कि रिफॉर्म पार्टी को एक नए नेता की जरूरत है. फराज के पास वह सब नहीं है जो इसके लिए जरूरी है. दोनों के बीच सार्वजनिक स्तर पर आई यह दरार ऐसे समय में जब फाराज ने दावा किया था कि मस्क उनकी पार्टी को बड़ा आर्थिक दान देने पर विचार कर रहे थे.
इस विवादित नेता का किया समर्थन
मस्क ने विवादित कार्यकर्ता टॉमी रॉबिन्सन का भी समर्थन किया, जो कोर्ट के आदेश का अपमान करने के आरोप में जेल में हैं. मस्क ने रॉबिन्सन को 'सत्य बोलने के लिए' सजा मिलने की बात कही है. ऐसे में मौका देखते हुए फाराज ने इस पर मस्क को फटकार लगाते हुए कहा कि रॉबिन्सन का जेल में होना 'राजनीतिक' नहीं है बल्कि कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने की वजह से है.