नितिन शर्मा.
अलवर. दिल्ली पुलिस ने राजस्थान के अलवर में एक कबाड़ी की दुकान पर छापामारी कर बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने कबाड़ी की दुकान से चोरी की पिकअप के पार्टस बरामद किए हैं. यह कबाड़ी चोरी की कारों को खरीदता है और फिर तत्काल उनके पार्ट्स अलग-अलग कर बेच देता है. हैरानी की बात यह है कि वह चोरी की लग्जरी गाड़ी को महज 50 हजार रुपये में खरीदता है. फिर उसके पार्ट्स बेचकर लाखों रुपये कमाता है. दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में ले रखा है. उससे पूछताछ की जा रही है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई अलवर जिले के गोविंदगढ़ कस्बे में शुक्रवार को की. पुलिस ने वहां मनीष नाम के कबाड़ी की दुकान पर छापामारी की. दिल्ली पुलिस ने वहां से कबाड़ी मनीष समेत तीन लोगों को डिटेन किया है. दिल्ली पुलिस ने यह दबिश दिल्ली से चोरी हुई एक पिकअप गाड़ी और चोरों के गोविंदगढ़ में होने की जानकारी मिलने पर दी. पुलिस की जांच में सामने आया कि दिल्ली की चोरी की गाड़ियां यहां बिकने के लिए कबाड़ी के पास आती है. वह उन्हें महज 50 हजार रुपये में खरीदता है. बाद में उनके पार्ट्स निकालकर आगे महंगे दामों में बेच देता है.
कबाड़ी के गोदाम से दिल्ली से चुराई गई पिकअप के पार्ट्स मिले हैं
गोविंदगढ़ में सीताराम मंदिर के पास इस स्थित कबाड़ी की दुकान पर शुक्रवार को पुलिस ही पुलिस देखकर लोग हैरान रह गए. वहां लोगों का मजमा लग गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार वाहन चोर दिल्ली से ईको और पिकअप चोरी कर गोविंदगढ़ लाते हैं. यहां वे उनको इस कबाड़ी को बेचते हैं. उसके बाद वह चोरी की गाड़ियों के अलग अलग पार्ट्स सीकरी, नगर, फिरोजपुर, रामगढ़, अलवर और गोविंदगढ़ के मिस्रियों को बेचता है. पुलिस को कबाड़ी के गोदाम से दिल्ली से चुराई गई पिकअप के पार्ट्स मिले हैं.
दिल्ली में पकड़े गए चोरों ने किया खुलासा
पुलिस ने दिल्ली में पकड़े गए चोरों से जब पूछताछ की तो उन्होंने इस बात का खुलाया किया था वे चोरी के वाहनों को गोविंदगढ़ के कबाड़ी के पास बेचते हैं. वह उन्हें एक गाड़ी के बदले 50 हजार रुपये देता है. बताया जा रहा है कि उसके पास दिल्ली के अलावा अन्य शहरों के वाहन चोर भी सौदेबाजी करने आते थे. बहरहाल पुलिस इस पता का पता लगाने में जुटी है कि उसके पास और कितने शहरों से चोरी की गाड़िया बिकने के लिए आती है.
Tags: Big crime, Big news, Crime News, Shocking news
FIRST PUBLISHED :
January 4, 2025, 14:04 IST