पड़ोसियों पर दोष मढ़ना तो तुम्हारा पुराना काम... पाक को भारत ने क्यों सुनाया?

1 day ago
अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक कर बेगुनाहों को मारने वाले पाकिस्तान की भारत ने खूब सुनाया है. अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक कर बेगुनाहों को मारने वाले पाकिस्तान की भारत ने खूब सुनाया है.

नई दिल्ली: अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक कर बेगुनाहों को मारने वाले पाकिस्तान को भारत ने खूब सुनाया है. बीते दिनों पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान में महिला और बच्चों की मौत हो गई थी. पाकिस्तान के उसी इस हरकत की भारत ने कड़ी निंदा की है. भारत ने पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधा. कहा कि अपनी असफलता के लिए पड़ोसियों पर दोष मढ़ना पाकिस्तान का पुराना काम है.

दरअसल, सोमवार को भारतीय विदेश मंत्रालय ने हाल ही में अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के हवाई हमलों की निंदा की. बीते दिनों पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में ज्यादा महिलाएं और बच्चे ही शामिल थे. विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान का पुराना तरीका है.’.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘हमने महिलाओं और बच्चों सहित अफगान नागरिकों पर हवाई हमलों की मीडिया रिपोर्टों पर ध्यान दिया है, जिसमें कई कीमती जानें गई हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम निर्दोष नागरिकों पर किसी भी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं. अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोष देना पाकिस्तान का पुराना तरीका है. हमने इस संबंध में अफगान प्रवक्ता की प्रतिक्रिया को भी नोट किया है.’

24 दिसंबर को क्या हुआ था
24 दिसंबर की रात अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल जिले पर हुए हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 46 लोग मारे गए. तालिबान सरकार के अनुसार, इस हमले में छह और लोग घायल हुए हैं, जिनमें ज़्यादातर बच्चे हैं. पाकिस्तानी हवाई हमलों से सात गांव प्रभावित हुए हैं. लामन में सबसे ज्याद लोग हताहत हुए हैं. एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई.

पाक-अफगान आर्मी आमने-सामने
हमलों के बाद सीमा पर तनाव बढ़ गया, जिसके चलते हिंसक झड़पें हुईं. अफगान बलों के साथ गोलीबारी में एक पाकिस्तानी अर्धसैनिक सैनिक की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. यह घटना पाकिस्तान के घातक हवाई हमलों के खिलाफ सैकड़ों अफगानों द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शनों के बाद हुई. दोनों देशों के सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत और अफगानिस्तान के खोस्ट प्रांत को अलग करने वाली सीमा पर सीमा बलों के बीच भारी हथियारों से छिटपुट गोलीबारी हुई है.

Tags: Afghanistan news, India news, Pakistan news

FIRST PUBLISHED :

January 6, 2025, 14:51 IST

Read Full Article at Source