ये थी दुन‍िया की सबसे अमीर औरत, सत्ता के लिए अपनी बेटी की कर दी थी हत्‍या...

1 day ago

Richest Queen in the World : आज आप ज‍िन अरपत‍ियों की बात करते हैं या ज‍िनके बारे में आप जानते हैं, उनसे कहीं ज्‍यादा धनवान ऐसे राजा और रानियां थे जिनकी संपत्ति किसी भी मौजूदा अरबपति से ज्‍यादा थी. ये राजघराने अपनी शानो-शौकत, क्रूरता और उदारता के लिए मशहूर थे. इनमें दुनिया की सबसे अमीर रानी वू जेत‍ियान भी शामिल हैं, जिनकी संपत्ति बेमिसाल थी. इस रानी के पास दुन‍िया के कई अमीर अरबपतियों की संयुक्‍त संपत्‍त‍ि से भी ज्‍यादा प्रॉपर्टी थी. उन्हें इतिहास के सबसे क्रूर शासकों में से एक के रूप में भी याद किया जाता है.

उनके बारे में कहा जाता है क‍ि वू जेत‍ियाना ने सत्‍ता के ल‍िए अपनी बेटी तक की हत्‍या कर दी थी. उनमें सत्‍ता की भूख इतनी ज्‍यादा थी क‍ि वो इसके ल‍िए क्रूरता के क‍िसी भी हद तक जा सकती थीं. आइये दुन‍िया की इस सबसे अमीर रानी के बारे में जानते हैं और ये भी जानते हैं क‍ि उनके पास क‍ितनी संपत्‍त‍ि थी.

यह भी पढ़ें: 100 करोड़ का डायमंड पेपर वेट, प्राइवेट प्लेन… अडानी और ब‍िड़ला से ज्‍यादा थे ठाट, भारत का पहला अरबपत‍ि

सबसे धनी रानी
वू जेत‍ियान एक चीनी रानी थीं जिन्होंने 690 से 705 ई. तक तांग राजवंश पर शासन किया था. 2,000 साल के चीनी राजवंशीय शासन में वे एकमात्र महिला सम्राट थीं. जेत‍ियान ने चीन के इतिहास में एकमात्र रानी का खिताब पाया.

यह भी पढ़ें: 12वीं में हुआ फेल, लोगों के सुने ताने, फ‍िर 7 द‍िन में 340 करोड़ कमाकर मनवाया लोहा; करता है ये ब‍िजनेस

रानी की संपत्ति की कोई तुलना नहीं
रिपोर्ट के अनुसार, वू जेत‍ियान की संपत्ति लगभग 16 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर थी. इस वक्‍त दुनिया के सबसे अम‍ीर शख्‍स एलन मस्‍क की संपत्‍त‍ि भी 42,490 करोड़ डॉलर है. यानी वू जेत‍ियान की संपत्‍त‍ि से बहुत कम.

कैसे बनी रानी
जेत‍ियान की राजगद्दी तक पहुंचने की कहानी बहुत ही उतार-चढ़ाव भरी है. वह 13 या 14 साल की थीं, जब सम्राट ताइजोंग ने उसे अपनी उपपत्नी के रूप में रखा. वह धीरे-धीरे शाही महल में प्रभावशाली होती गई. आख‍िरकार उसने एक बेटी को जन्म दिया. लेक‍िन जेत‍ियान में सत्‍ता की भूख इतनी ज्‍यादा थी क‍ि सत्ता और राजगद्दी हथियाने के लिए उसने शाही परिवार के सदस्यों को एक-एक करके मारना शुरू कर दिया. ऐसा भी कहा जाता है क‍ि उसने सत्‍ता के ल‍िए अपनी बेटी पर भी रहम नहीं क‍िया और उसे मौत के घाट उतार द‍िया. जेत‍ियान के बारे में कहा जाता है क‍ि वह इतिहास की सबसे धनी रानी होने के साथ ही सबसे क्रूर रानी भी थी. वू जेत‍ियान के शासनकाल को सबसे खूनी दौरों में से एक के रूप में भी याद किया जाता है.

Tags: Business news, Success Story, Success tips and tricks, Womens Success Story

FIRST PUBLISHED :

January 6, 2025, 14:17 IST

Read Full Article at Source