HMPV Virus News: चीन में तेजी से फैलने वाला एचएमपीवी वायरस अब भारत की टेंशन बढ़ाने लगा है. देश में अब लगातार इसके केस मिलने से हड़कंप मच गया है. कर्नाटक के बेंगलुरु के बाद अब गुजरात में एचएमपीवी वायरस के मामले सामने आए हैं. जी हां, अहमदाबाद में 2 माह का बच्चा इस चीनी एचएमपीवी वायरस से संक्रमित पाया गया है. चीन में यह वायरस बहुत तेजी से फैल रहा है. वहां अस्पतालों में इसके मरीजों की भीड़ बढ़ गई है.
दरअसल, चीन में बढ़ते मामलों के बीच भारत में सोमवार को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के तीन मामले सामने आए. कर्नाटक में दो और गुजरात में एक. बेंगलुरु में आठ महीने और तीन महीने के दो बच्चों में इस वायरस की पुष्टि हुई है. तीसरा मामला के अहमदाबाद से सामने आया है, जहां दो महीने के एक बच्चे में HMPV का पता चला.
इससे पहले कर्नाटक सरकार ने एचएमपीवी यानी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के दो मामलों की पुष्टि की थी. एक बच्चा 3 माह तो दूसरा बच्चा आठ माह का था. दोनों का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. राज्य सरकार ने आईसीएमआर यानी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को स्थिति से अवगत कराया.
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, तीन महीने की बच्ची को ‘ब्रोंकोन्यूमोनिया’ की शिकायत थी और उसे बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसके एचएमपीवी से संक्रमित होने का पता चला था. उसे पहले ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं ‘ब्रोन्कोन्यूमोनिया’ से पीड़ित आठ महीने के एक शिशु को तीन जनवरी को बैपटिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद जांच में उसके एचएमपीवी से संक्रमित होने का पता चला. बताया जाता है कि शिशु के स्वास्थ्य में अब सुधार है.
मरीजों का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं
मंत्रालय ने बताया कि यह ध्यान रखना जरूरी है कि दोनों मरीजों का कोई अंतरराष्ट्रीय यात्रा का इतिहास नहीं है. मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि एचएमपीवी का संक्रमण पहले से ही भारत सहित कई देशों में फैल रहा है और विभिन्न देशों में इससे संबंधित श्वसन संबंधी बीमारियों के मामले सामने आए हैं.
सरकार ने क्या कहा?
मंत्रालय ने कहा कि इसके अलावा, आईसीएमआर और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) नेटवर्क के वर्तमान आंकड़ों के आधार पर यह पता चलता है कि देश में इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) या गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (एसएआरआई) के मामलों में कोई असामान्य वृद्धि नहीं हुई है. मंत्रालय ने कहा कि वह सभी उपलब्ध निगरानी माध्यमों के जरिए स्थिति की निगरानी कर रहा है और आईसीएमआर पूरे साल एचएमपीवी संक्रमण के रुझानों पर नजर रखेगा.
चीन पर है नजर
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) पहले से ही चीन में स्थिति के बारे में समय पर लेटेस्ट सूचनाएं दे रहा है ताकि संक्रमण से बचाव के उपायों के बारे में और अधिक जानकारी मिल सके. मंत्रालय ने कहा कि देश भर में हाल में की गई तैयारियों से पता चलता है कि भारत श्वसन संबंधी बीमारियों में किसी भी संभावित वृद्धि से निपटने के लिए तैयार है और जरूरत पड़ने पर सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय तुरंत लागू किए जा सकते हैं. (इनपुट भाषा से)
Tags: Gujarat, Gujarat news
FIRST PUBLISHED :
January 6, 2025, 13:52 IST