/
/
/
'मेरे पिता को...' रमेश बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुईं CM आतिशी, बीच प्रेस कांफ्रेंस में छलक आए आंसू
नई दिल्ली. बीजेपी के कालकाजी से विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बयान पर दिल्ली की सीएम आतिशी मार्लेना भावुक हो गईं. एक प्रेस कांफ्रेंस में आतिशी ने कहा कि मैं रमेश बिधूड़ी को कहना चाहूंगी कि मेरे पिताजी जिंदगी भर शिक्षक रहे. हजारों गरीब बच्चों को पढ़ाया. आज वो 80 साल के हो गए हैं. आतिशी ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए इतनी गंदी हरकत करेंगे कि एक बुजुर्ग को गाली देंगे. इस देश की राजनीति इस घटिया स्तर पर गिर सकती थी, मैं ऐसा सोच भी नहीं सकती थी. आतिशी ने कहा कि रमेश विधूड़ी काम के आधार पर वोट मांगे. वो दक्षिणी दिल्ली से आते हैं. ये बहुत दुख की बात है.
रमेश बिधूड़ी ने एक रैली में कहा था कि आतिशी ने अपना बाप बदल लिया है. पहले वो आतिशी मार्लेना थीं और अब सिंह हो गईं हैं. इससे राजनीतिक हलको में काफी नाराजगी पैदा हुई थी. आम आदमी पार्टी ने रमेश बिधूड़ी के इस बयान को काफी शर्मनाक करार दिया था. पार्टी ने उनसे इस विवादित बयान को वापस लेने और माफी मांगने को कहा था. आप पार्टी पहले ही रमेश बिधूड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी बिधूड़ी के बयान की आलोचना की थी. रमेश बिधूड़ी अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं.
Tags: AAP Politics, Aap vs bjp, Atishi marlena, BJP
FIRST PUBLISHED :
January 6, 2025, 15:37 IST