राजस्थान को मिलेगी बड़ी सौगात, भीलवाड़ा में खुलेगा फ्लाइंग स्कूल, जानें सबकुछ

1 day ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

Good News: राजस्थान को मिलेगी बड़ी सौगात, भीलवाड़ा में खुलेगा फ्लाइंग स्कूल, फिर आएगा इन 2 शहरों का नंबर

जयपुर. राजस्थान के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. प्रदेश के भीलवाड़ा जिला मुख्यालय के समीप स्थित हमीरगढ़ हवाई पट्टी को विकसित कर वहां फ्लाइंग स्कूल खोला जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जरुरी स्वीकृतियां दे दी गई है. इस फ्लाइंग स्कूल के खुलने से युवाओं को राजस्थान में ही फ्लाइंग प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त हों जाएंगे. उसके बाद अगले चरण में आदिवासी बाहुल्य प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भी फ्लाइंग स्कूल खोले जाएंगे.

सीएम शर्मा ने कहा कि सरकार प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भी फ्लाइंग स्कूल खोलने के लिए प्रयासरत है. इस संबंध में निवेशक यहां निवेश के लिए रूचि दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में घरेलू विमानन बाजार निरंतर विकसित हो रहा है. केन्द्र सरकार की ओर से विमानन क्षेत्र के लिए शुरू की गई ‘उड़ान योजना’ से घरेलू यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है.

 अस्‍पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें

मंत्रिमंडल से नागरिक विमानन नीति-2024 को मंजूरी मिल चुकी है
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में विमानन क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विकास और क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार करने के लिए सरकार लगातार बड़े निर्णय ले रही है. इसी कड़ी में मंत्रिमंडल से नागरिक विमानन नीति-2024 को मंजूरी मिल चुकी है. इस नीति में विमानन प्रशिक्षण सुविधाओं, विमानन रखरखाव सेवाओं को बढ़ाने और एयरोस्पेस गतिविधियों को विकसित करने पर जोर दिया गया है.

लंबे समय से इसकी मांग उठती रही है
राजस्थान में लंबे समय से इस बात की मांग होती रही है कि यहां फ्लाइंग स्कूल खोला जाना चाहिए ताकि प्रदेश के युवाओं को दूसरे राज्यों में नहीं भटकना पड़े. अब लंबे समय बाद राजस्थान के वाशिंदों को यह सौगात मिलने जा रही है. अगर सबकुछ निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चलता रहा तो जल्द ही प्रदेश में फ्लाइंग स्कूल की शुरुआत हो जाएगी और युवाओं को इसका बड़ा फायदा मिलने लगेगा.

Tags: Bhajan Lal Sharma, Big news, Civil aviation sector, Good news

FIRST PUBLISHED :

January 6, 2025, 16:19 IST

Read Full Article at Source