अहमदाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित फ्लावर शो ने शुरुआत के तीन दिनों में ही जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. रिवरफ्रंट पर 3 जनवरी से 22 जनवरी तक आयोजित इस पुष्प प्रदर्शनी को 1.58 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. रविवार को दर्शकों की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया, जब 90,693 लोग शो देखने पहुंचे. इस दिन वीआईपी टिकट खरीदने वालों की संख्या 950 थी, जिससे नगर निगम को 82.55 लाख रुपये की आय हुई.
तीन दिनों में 4.92 करोड़ की आय
पिछले तीन दिनों में फ्लावर शो से नगर निगम को कुल 4.92 करोड़ रुपये की आय हुई है. इस शो पर कुल 15.10 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. रविवार को शो में उमड़ी भीड़ से नगर निगम को अब तक डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो चुकी है. यह शो नगर निगम के लिए एक बड़ा आर्थिक लाभ साबित हो रहा है.
प्रीमियम टिकट और अलग टाइम स्लॉट का प्रावधान
जो लोग भीड़ से बचना चाहते हैं, उनके लिए विशेष प्रीमियम टाइम स्लॉट निर्धारित किया गया है. इसके लिए 500 रुपये का टिकट तय किया गया है. 3 जनवरी को शो के पहले दिन 21,014 लोग पहुंचे, जिसमें से 403 ने प्रीमियम टिकट लिया और इससे 2.10 लाख रुपये की आय हुई. दूसरे दिन, 36,356 लोगों ने शो का आनंद लिया, जबकि 950 लोगों ने प्रीमियम स्लॉट में शो देखा.
आय और खर्च का संतुलन
3 से 6 जनवरी तक के तीन दिनों में कुल 1.58 लाख लोग शो में पहुंचे और नगर निगम ने 4.92 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, इस भव्य आयोजन पर 15.10 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. अहमदाबाद नगर निगम का यह फ्लावर शो लोगों को आकर्षित करने और आय बढ़ाने में सफल साबित हो रहा है.
फ्लावर शो की उपलब्धि
इस आयोजन ने न केवल लोगों के बीच भारी उत्साह पैदा किया है, बल्कि नगर निगम के लिए भी यह एक बड़ी वित्तीय सफलता बनकर उभरा है. 22 जनवरी तक यह शो दर्शकों को फूलों की खूबसूरती का अद्भुत अनुभव कराता रहेगा
Tags: Gujarat, Local18, Special Project
FIRST PUBLISHED :
January 6, 2025, 16:29 IST