कोहरे से दिल्ली की लाइफ बेपटरी, वंदेभारत सहित 57 ट्रेनें लेट, IGI का हाल बुरा

2 days ago

News18 हिंदी - दिल्ली-एनसीआर

कोहरे से बेपटरी हुई दिल्ली की लाइफ, वंदेभारत सहित 57 से अधिक ट्रेनें लेट, IGI का हाल भी बुरा

bell-iconcloseButton

DISCOVER

TEXT SIZE

SmallMediumLarge

SHARE

शनिवार को पूरी दिल्ली कोहरे की गंभीर चपेट में है.शनिवार को पूरी दिल्ली कोहरे की गंभीर चपेट में है.

समूचे उत्तर भारत में मौसम ने जबर्दस्त तरीके से करवट बदली है. इस कारण राजधानी दिल्ली में जीवन बेपटरी हो गया है. घने कोहरे के कारण हर तरफ आफत जैसी स्थिति है. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार सुबह में दिल्ली पहुंचने वाली वंदेभारत और राजधानी सहित 30 से अधिक ट्रेनें एक घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं. ये अभी शनिवार दोपहर एक बजे तक का शेड्यूल है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली स्टेशन पर आने वाली कम से कम 18 ट्रेनें एक घंटे से अधिक की देरी से चल रही हैं.

आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने वाली कम से कम 9 ट्रेनें 1 घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं. वहीं नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने वाली 30 से अधिक ट्रेनें एक घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं. इनमें वंदेभारत और राजधानी ट्रेनें भी शामिल हैं. हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर पहुंचने वाली कम से कम 24 ट्रेनें एक घंटे से अधिक देरी से चल रही हैं.

IGI पर विजिब्लिटी शून्य
इसी तरह दिल्ली के इंटरनेशन एयरपोर्ट आईजीआई पर भी जीवन बदहाल है. यहां शनिवार सुबह विजिब्लिटी शून्य थी. ऐसे में घने कोहरे के कारण विमानों के परिचालन पर बहुत बुरा असर पड़ा है. रनवे पर विजिब्लिटी का रेंज 100 से 250 मीटर के बीच है. इस कारण सुबह सात बजे तक ही आईजीआई से उड़ान भरने वाली और लैंड करने वाली 88 फ्लाइट्स देर हो चुकी थी. शुक्रवार को भी दिल्ली का बुरा हाल था. तमाम वीआईपी ट्रेंने भी देर से पहुंची थीं. शुक्रवार पूरे दिन में दिल्ली एयरपोर्ट से 543 फ्लाइट्स में देरी हुई. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को 136 फ्लाइट्स में देरी हुई है और 33 फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी है.

दिल्ली में सुबह-सुबह देश भारत से राजधानी और अन्य वीआईपी ट्रेनें पहुंचती है. इसी तरह दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से वंदेभारत और शताब्दी जैसी वीआईपी ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए रवाना होती है. ऐसे में कोहरे ने समूचे भारत में ट्रेनों के परिचालन को बेपटरी कर दिया है.

Tags: Delhi weather, Foggy weather

FIRST PUBLISHED :

January 4, 2025, 08:24 IST

Read Full Article at Source