हिमाचल पुलिस का एक और कांड, बिलासपुर में 32 साल का जवान गिरफ्तार

2 days ago
हिमाचल पुलिस का जवान चिट्टे के साथ गिरफ्तार.हिमाचल पुलिस का जवान चिट्टे के साथ गिरफ्तार.

बिलासपुर. नए साल की शुरुआत में हिमाचल प्रदेश पुलिस विवादों में घिर रही है. ताजा मामले में बिलासपुर में एक पुलिस जवान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ट्रक चालक के साथ चिट्टे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और ट्रक को सीज कर लिया गया है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस की नाइट पेट्रोलिंग के दौरान बिलासपुर जिले के बागी बिनौला में चैकिंग के दौरान पुलिस जवान और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया.आरोपी पुलिस जवान शिमला में विजिलेंस में ड्राइवर के पद पर तैनात था और लंबे समय से पुलिस के राडार पर था. दरअसल, नए साल के दूसरे दिन सदर पुलिस टीम गत गश्त के दौरान साढ़े 12 बजे बागी बिनौला पर नाकेबंदी में वाहनों की  चैकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस टीम को शक हुआ तो ट्रक की तलाशी ली.

इस दौरान बागी बिनौला के पुलिस कर्मचारी विशाल ठाकुर और दोस्त कुलदीप कुमार ट्रक में सवार थे. विशाल पुलिस मुख्यालय शिमला में मौजूद समय में नौकर कर रही था. इससे पहले, वह बिलासपुर में तैनात था. तलाशी के दौरान आरोपियों से 6.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया.

हिमाचल प्रदेशः चिट्टे के सेवन से 26 साल युवक की मौत, मंडी शहर के टॉयलेट में औंधे मुंह गिरा मिला लब्बू, मचा हड़कंप

पुलिस सूत्रों का कहना है कि विशाल ठाकुर (32) पर काफी समय से पुलिस की नजर थी. लेकिन वह हर बार बच जाता था. एएसपी शिव कुमार चौधरी ने मामले की पुष्टि की और बताया कि पुलिस जांच कर रही है.  गौरतलब है कि इससे पहले भी वर्ष 2021 में तत्कालीन एसपी दिवाकर शर्मा ने इसी तरह के एक मामले में पुलिस कर्मी को को नौकरी से निकाल दिया था. एएसपी शिवकुमार चौधरी  ने बताया कि दोनों  आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि बिलासपुर पुलिस इससे पहले, चिट्टा तस्करी में गिरफ्तार आरोपियों की फोटो सोशल मीडिया पर डाल रही है, लेकिन अपने जवान की फोटो और मामले की जानकारी पुलिस ने शेयर नहीं की है.

पुलिस के दामन पर दाग

नए साल पर पुलिस के दामन पर दाग लगे हैं. चंबा के डलहौजी के बनीखेत में होटल मैनेजर के मर्डर में दो पुलिसवाले गिरफ्तार हुए हैं. कांगड़ा के देहरा में पुलिस कर्मी पर मारपीट का आरोप लगा है और अब चिट्टा तस्करी में पुलिस जवान की गिरफ्तारी हुई है और ऐसे में हिमाचल पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है.

Tags: Drugs case, Drugs mafia, Himachal Police

FIRST PUBLISHED :

January 4, 2025, 08:39 IST

Read Full Article at Source