राजस्थान में स्कूलों के बाद अब आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को भी मिली राहत

2 days ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

School Closed News : स्कूलों के बाद अब आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों को भी मिली राहत, छुट्टियों के आदेश जारी

जयपुर. राजस्थान में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने लोगों की धूजणी छुड़ा रखी है. स्कूलों में 25 जनवरी से शीतकालीन अवकाश चल रहा है. अब सरकार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों को भी राहत प्रदान करते हुए वहां भी आवश्यकतानुसार अवकाश रखने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए जिला कलेक्टर्स को अधिकृत किया गया है. उसके बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी अवकाश रखने के आदेश जारी होने लग गए हैं. राजस्थान में धौलपुर, झुंझुनूं और झालावाड़ में इसके आदेश जारी हो गए हैं. स्कूलों में फिलहाल पांच जनवरी तक अवकाश घोषित है.

धौलपुर जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों पर 11 जनवरी तक बच्चों की छुट्टी रहेगी. जिले में चल रही शीतलहर से बच्चों को राहत प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 जनवरी से 11 जनवरी तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया है. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका यथावत केंद्रों पर उपस्थित रहेंगी. इसके साथ ही 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को दिया जाने वाला नाश्ता और गर्म पूरक पोषाहार टेक होम राशन के रूप में दिया जाएगा. उसकी एंट्री नियमित रूप से पोषण ट्रैकर पर सुनिश्चित की जाएगी.

जयपुर के अस्‍पतालों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें…

झुंझुनूं और झालावाड़ में भी आदेश जारी
शेखावाटी में भी शीतलहर गजब ढा रही है. लिहाजा झुंझुनूं जिले में भी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. झुंझुनूं में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3 जनवरी से 14 जनवरी तक का अवकाश घोषित किया गया है. जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने इसके आदेश जारी किए हैं. झुंझुनू के अलावा हाड़ौती संभाग के झालावाड़ में भी आंगनबाडी केन्द्रों 13 जनवरी तक अवकाश रहेगा. आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीकाकरण सहित मातृ शिशु स्वास्थ्य जांच की गतिविधियां जारी रहेंगी.

शेखावाटी में ओस बन जाती है बर्फ
जम उल्लेखनीय है कि राजस्थान में दिसंबर और जनवरी में कड़ाके की सर्दी पड़ती है. शेखावाटी इलाके में तो आसमान से गिरने वाली ओस बर्फ के रूप में तब्दील हो जाती है. इसके साथ प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कोहरा छाया रहता है. इसके कारण सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी हो जाती है. सर्दी के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन आवश्यकतानुसार समय-समय पर शीतकालीन अवकाश में भी बढ़ोतरी करता है.

Tags: Bhajan Lal Sharma, Big news, School closed

FIRST PUBLISHED :

January 4, 2025, 09:01 IST

Read Full Article at Source