America House chamber: मंगलवार को अमेरिकी संसद में उस वक्त हंगामा मच गया जब डेमोक्रेट सांसद अल ग्रीन (टेक्सास) को हाउस से बाहर निकाल दिया गया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के संयुक्त संबोधन के दौरान ग्रीन ने विरोध जताया था. इस दौरान उन्होंने अपनी छड़ी भी हवा में लहराई. रिपब्लिकन सांसद अल ग्रीन के इस हरकत के बाद सदन में जमकर बवाल हुआ, जिससे ट्रंप को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा. हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने अनुशासन बनाए रखने की चेतावनी दी, लेकिन ग्रीन नहीं माने, जिसके बाद सार्जेंट एट आर्म्स ने उन्हें बाहर निकाल दिया.
ग्रीन लंबे वक्त से ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की मांग कर रहे हैं और सदन में भाषण शुरू होते ही खड़े होकर अपनी छड़ी हिलाई और विरोध जताया. इस पर कुछ सांसदों ने उनका समर्थन किया तो कुछ ने विरोध में हूटिंग की, जिससे सदन में अफरा-तफरी मच गई जिसके कारण ट्रंप को अपना भाषण रोकना पड़ा.
Rep. Al Green, D-Texas, was escorted from the House chamber Tuesday during President Donald Trump’s address to Congress, after refusing to sit during the opening remarks of the president’s speech.
Read more: https://t.co/Xv5EYUIof6 pic.twitter.com/2xiAzo8rmz
— Forbes (@Forbes) March 5, 2025
अमेरिकी पत्रिका Forbes के मुताबिक, इस हंगामे के बाद हाउस स्पीकर माइक जॉनसन (रिपब्लिकन-लुइसियाना) ने सदन के नियम पढ़कर सुनाए और कहा, 'सांसदों को सदन में अनुशासन बनाए रखना चाहिए और किसी भी प्रकार की बाधा को रोकना चाहिए.' लेकिन जब ग्रीन बैठने को तैयार नहीं हुए, तो जॉनसन ने हाउस सार्जेंट एट आर्म्स को उन्हें बाहर निकालने का आदेश दिया. जैसे ही ग्रीन बाहर निकाले गए, रिपब्लिकन सांसदों ने तंज कसते हुए 'ना ना ना ना, गुडबाय' गाना गाया.
ग्रीन ने क्या कहा?
सदन से बाहर निकलने के बाद ग्रीन ने कहा, 'मेरे विवेक ने मुझे ऐसा करने के लिए मजबूर किया. ट्रंप की नीतियां ऐसी हैं, जिन्हें हम जारी नहीं रहने दे सकते.' उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप के बजट से मेडिकेड (गरीबों के लिए स्वास्थ्य योजना) में कटौती होगी.
डेमोक्रेटिक नेताओं ने की थी ये अपील
ट्रंप के संबोधन से पहले डेमोक्रेटिक नेताओं ने अपने सदस्यों से शांतिपूर्ण विरोध करने की अपील की थी. हाउस माइनॉरिटी व्हिप कैथरीन क्लार्क (D-मैसाचुसेट्स) ने सांसदों से कहा कि वे प्रॉप्स (पोस्टर, साइन बोर्ड आदि) का इस्तेमाल न करें.वहीं, इससे पहले, हाउस अल्पसंख्यक नेता हकीम जेफ्रीज़ (डेमोक्रेट-न्यूयॉर्क) ने डेमोक्रेट्स को भाषण में हस्तक्षेप न करने की सलाह दी थी. हकीम जेफ्रीज़ (D-न्यूयॉर्क) ने कहा कि विरोध ऐसे करें कि मुद्दा आम जनता रहे, न कि वे खुद खबर बनें.