इस शहर में बनने जा रही 600 करोड़ी रेजिडेंशियल टाउनशिप, प्‍लॉट-विला की धूम

3 weeks ago

दिल्‍ली एनसीआर में बसने के इच्‍छुक लोगों के लिए बेहतरीन मौका हाथ लगने वाला है. दिल्‍ली और गुरुग्राम से कुछ दूरी पर बसे सोनीपत में जल्‍द ही प्‍लॉट और प्रीमियम विला लांच होने जा रहे हैं. मार्की रेजिडेंशियल टाउनशिप के नाम से आ रही इस परियोजना की खास बात है कि यह मुंबई की कंपनी का पहला प्रोजेक्‍ट होगा, जिसे वह उत्‍तरी भारत में लांच करने जा रही है. अभी तक यह कंपनी मुंबई में ही रेजिडेंशियल टाउनशिप डेवलप करती रही है.

अभी तक दक्षिण भारत में रियल एस्‍टेट में काम कर रही नियोलिव ने मार्की रेजिडेंशियल टाउनशिप डेवलप करने के लिए रॉयल ग्रीन रियल्टी के साथ समझौता कर उत्तर भारत में एंट्री मार ली है. यह टाउनशिप कुंडली-सोनीपत मास्टर प्लान में स्थित और आगामी 900 एकड़ मारुति सुजुकी प्लांट, एशिया की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्‍चरिंग फेशिलिटी के काफी नजदीक डेवलप की जाएगी.

ये भी पढ़ें 

छोटे-छोटे बच्‍चों की हार्ट अटैक से क्‍यों हो रही मौत, क्‍या स्‍कूल है वजह? डॉ. ने बताई सच्‍चाई

जानकारी के मुताबिक यह इस परियोजना का उद्देश्य एक इंटरनेशनल लेवल की रेजिडेंशियल कम्‍यूनिटी का निर्माण करना है. 600 करोड़ रुपये से अधिक के ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू वाले 20 एकड़ में बनने वाली इस टाउनशिप में खरीदारों के पास प्रीमियम विला, इंडिपेंडेंट फ्लोर, कस्टम-डिजाइन किए गए प्लॉट खरीदने का मौका होगा. यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डिजाइन किया गया क्लब हाउस भी होगा. इसके अलावा रेजिडेंट्स के लिए 18 मीटर चौड़ी आंतरिक सड़कें और सेंट्रल पार्क की सुविधा भी मिलेगी.

इसे लेकर नियोलिव के फाउंडर एंड सीईओ मोहित मल्होत्रा ने कहा, ‘हम एनसीआर क्षेत्र में अपनी पहली परियोजना की घोषणा कर रहे हैं. हमारे सेबी-अनुमोदित फंड के माध्यम से यूएचएनआई निवेशकों द्वारा समर्थित और 100 से ज्‍यादा सालों की ज्‍वॉइंट फेशिलिटी वाली अत्यधिक अनुभवी टीम के नेतृत्व में, हम अपने ग्राहकों को असाधारण जीवन जीने का अनुभव प्रदान करने वाली सुविधाएं देने वाले हैं.’

दूसरा गुड़गांव बन रहा सोनीपत
बता दें कि सोनीपत, दिल्ली पेरिफेरल रोड और उत्तरी भारत की एक प्रमुख धमनी के चौराहे पर रणनीतिक रूप से स्थित है, जो तेजी से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभर रहा है. यह धीरे-धीरे रियल एस्‍टेट में दूसरा गुरुग्राम बनता जा रहा है. यह शहरीकरण, बुनियादी ढांचे के विकास और मजबूत औद्योगिक विकास के साथ, शहर सड़कों और राजमार्गों के विशाल नेटवर्क के माध्यम से उत्कृष्ट कनेक्टिविटी प्रदान करता है, यही वजह है कि रेजिडेंट्स अब इस शहर में बसना चाह रहे हैं.

वही रॉयल ग्रीन रियल्टी के मैनेजिंग डायरेक्टर यशांक वासन ने कहा, “रॉयल ग्रीन रियल्टी कुंडली, सोनीपत में नियोलिव के साथ साझेदारी करके टिकाऊ, विश्व स्तरीय आवासीय प्‍लेस बनाने जा रहा है. आने वाले समय में यह प्रोजेक्‍ट हरियाणा के रियल एस्टेट परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बनेगा. साथ मिलकर दोनों कंपनियां एक असाधारण टाउनशिप लाने जा रहे हैं. यहां निवासियों को विश्व स्तरीय अनुभव मिलेगा.’

Tags: Gurgaon S07p09, Property, Property investment, Sonipat news

FIRST PUBLISHED :

August 27, 2024, 20:19 IST

Read Full Article at Source