उंगली दिखाना पड़ सकता है महंगा...इंजीनियर की गलती से सबक लीजिए, जाना पड़ा जेल

1 month ago

Last Updated:February 28, 2025, 13:22 IST

Bengaluru road rage: बेंगलुरु में एक आईटी इंजीनियर को महिला को मिडल फिंगर दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. रोड रेज की यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की.

तेज हॉर्न बजाया, गाली दी और फिर मिडल फिंगर…इंजीनियर की बदसलूकी; वीडियो वायरल

बेंगलुरु रोड रेज (प्रतीकात्मक तस्वीर)

बेंगलुरु की एक सड़क पर उस वक्त हंगामा मच गया, जब एक आईटी कंपनी में काम करने वाले शख्स ने गुस्से में महिला को मिडल फिंगर दिखा दी. यह घटना बुधवार को हुई, और जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, पुलिस हरकत में आ गई. आरोपी की पहचान 30 साल के हर्षा एचबी के रूप में हुई है, जो अट्टीगुप्पे में रहता है और मण्यता टेक पार्क में एक निजी सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है. पुलिस ने उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया और बाद में जमानत पर छोड़ दिया.

क्या हुआ था उस दिन?
शिकायत करने वाली महिला ने बताया कि वह अपनी गाड़ी से चिकपेट मेन रोड से होते हुए गोपालन मॉल की तरफ जा रही थीं. तभी पीछे से एक कार लगातार हॉर्न बजा रही थी, जैसे उसे जल्दी से रास्ता चाहिए. लेकिन सड़क बहुत व्यस्त थी, इसलिए वह साइड नहीं दे सकीं. इसी बीच, वह कार उनकी गाड़ी के बाईं तरफ आई, और उसमें बैठे शख्स ने पहले गाली-गलौज की और फिर मिडल फिंगर दिखाकर वहां से तेजी से निकल गया.

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला
महिला इस घटना से बेहद आहत हुईं और अपमानित महसूस किया. लेकिन उन्होंने समझदारी दिखाते हुए पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पहले ट्विटर) पर डाल दिया. वीडियो के वायरल होते ही कई लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. चामराजपेट पुलिस ने भी तुरंत महिला से संपर्क किया और उनसे शिकायत दर्ज कराने को कहा.

पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपी को ट्रैक कर गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर रही है. एक अधिकारी ने कहा, “हमें पूरी घटना समझने के लिए दोनों पक्षों से पूछताछ करनी होगी. जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक हम किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते.”

बढ़ते रोड रेज से खतरा!
इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि सड़कों पर गुस्सा काबू में रखना कितना ज़रूरी है. छोटे-छोटे विवाद बड़े झगड़ों में बदल सकते हैं और किसी को भी परेशानी में डाल सकते हैं. बढ़ती ट्रैफिक और भागदौड़ वाली ज़िंदगी में लोग गुस्से में आकर ऐसी हरकतें कर बैठते हैं, जिनका अंजाम जेल भी हो सकता है.

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

February 28, 2025, 13:22 IST

homenation

तेज हॉर्न बजाया, गाली दी और फिर मिडल फिंगर…इंजीनियर की बदसलूकी; वीडियो वायरल

Read Full Article at Source