एंटीबायोटिक दवाओं की अवैध फैक्ट्री पकड़ी, जीजा-साला चला रहे थे, सैंपल भी लिए

13 hours ago

Last Updated:March 26, 2025, 06:46 IST

Haryana Medicine Factory Raid: सोनीपत के खरखौदा में बिना लाइसेंस एंटीबायोटिक दवाएं बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है. एफडीए टीम ने वरिष्ठ ड्रग कंट्रोल अधिकारी राकेश दहिया की अगुवाई में छापा मारकर इस अवैध फैक्ट्री क...और पढ़ें

एंटीबायोटिक दवाओं की अवैध फैक्ट्री पकड़ी, जीजा-साला चला रहे थे, सैंपल भी लिए

हरियाणा के सोनीपत में फैक्ट्री में भारी मात्रा में अवैध दवाएं बरामद हुई है.

हाइलाइट्स

हरियाणा में अवैध एंटीबायोटिक फैक्ट्री पकड़ी गई.एफडीए टीम ने फैक्ट्री को सील किया और सैंपल लिए.फैक्ट्री हिमाचल की 3 कंपनियों को दवाएं सप्लाई कर रही थी.

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा में बिना लाइसेंस एंटीबायोटिक दवाएं बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है. फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) की टीम ने वरिष्ठ ड्रग कंट्रोल अधिकारी राकेश दहिया की अगुवाई में छापा मारकर इस अवैध फैक्ट्री को पकड़ा. फैक्ट्री में पेंटाप्राजोल, सिफैक्जीम-200 (माइकोसेफ-एलबी 200), एजिथ्रोमाइसीन-200 (रिक-200), और एमोक्सी क्लेवम जैसी दवाएं बनाई जा रही थीं.

एफडीए टीम को कई दिनों से इस फैक्ट्री के बारे में सूचना मिल रही थी. सोमवार को वरिष्ठ ड्रग कंट्रोल अधिकारी राकेश दहिया, ड्रग इंस्पेक्टर संदीप हुड्डा, मुंशी राम और पानीपत से ड्रग इंस्पेक्टर पवन की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की. टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारते हुए वहां चल रहे अवैध दवा निर्माण को पकड़ा.

फैक्ट्री का मालिक मनोज राजस्थान का रहने वाला है, जो मौके पर नहीं था. टीम ने सिरसा के रहने वाले योगेश को पकड़ा, जो फैक्ट्री की देखरेख करता था. जांच में पता चला कि यहां हिमाचल प्रदेश की तीन कंपनियों की दवाएं बनाई जा रही थीं. टीम ने दवाओं की गुणवत्ता जांच के लिए छह सैंपल लिए हैं.

कार्रवाई के दौरान टीम ने फैक्ट्री में मौजूद मशीनों, कच्चे माल और तैयार दवाओं को सील कर दिया. जब्त की गई दवाओं में पेंटाप्राजोल, सिफैक्जीम-200 (माइकोसेफ-एलबी 200), एजिथ्रोमाइसीन-200 (रिक-200) और एमोक्सी प्लस क्लेवम शामिल हैं. इन दवाओं और उनके बॉक्स पर महाराष्ट्र के मुंबई थाने में संचालित मैक्स सेल लाइफ केयर और हिमाचल के जिला सोलन, तहसील नालागढ़ स्थित पैराडाक्स फार्मास्यूटिकल कंपनी का निर्माण और मार्केटिंग अंकित है.

फैक्ट्री में भारी मात्रा में अवैध दवाएं बरामद

औषधि विभाग के अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि फिरोजपुर बांगर क्षेत्र में बिना लाइसेंस के चल रही इस फैक्ट्री में भारी मात्रा में अवैध दवाएं बरामद की गई हैं. योगेश ने बताया कि उसका जीजा मनोज इस फैक्ट्री का मालिक है और वह राजस्थान का रहने वाला है. उससे पूछताछ की जा रही है कि वह कहां से सामान लाता था और कहां सप्लाई करता था.

Location :

Sonipat,Sonipat,Haryana

First Published :

March 26, 2025, 06:46 IST

homeharyana

एंटीबायोटिक दवाओं की अवैध फैक्ट्री पकड़ी, जीजा-साला चला रहे थे, सैंपल भी लिए

Read Full Article at Source