एचडीएफसी बैंक पहली बार बांटने जा रहा बोनस शेयर, कौन से निवेशक फायदे में

8 hours ago

Last Updated:July 16, 2025, 11:06 IST

HDFC Bank Bonus Share : एचडीएफसी बैंक ने पहली बार बोनस शेयर बांटने पर विचार शुरू किया है. बैंक ने 16 जुलाई को अपनी एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया कि 19 जुलाई को होने वाली बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला किया जाएगा.

एचडीएफसी बैंक पहली बार बांटने जा रहा बोनस शेयर, कौन से निवेशक फायदे में

एचडीएफसी बैंक बोनस और लाभांश दोनों बांटने पर विचार कर रहा है.

हाइलाइट्स

एचडीएफसी बैंक पहली बार बोनस शेयर बांटने की तैयारी में.19 जुलाई को बोर्ड की बैठक में बोनस शेयर पर फैसला होगा.एचडीएफसी बैंक ने एचडीबी फाइनेंशियल में हिस्सेदारी घटाई.

नई दिल्‍ली. निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी (HDFC) ने पहली बार अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटने की तैयारी कर ली है. बैंक ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि 19 जुलाई को कंपनी के बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें बोनस शेयर बांटने के साथ चालू वित्‍तवर्ष में अंतरिम लाभांश देने पर भी चर्चा की जाएगी. बोर्ड ने अगर मंजूरी दी तो यह पहली बार होगा कि एचडीएफसबी बैंक अपने निवेशकों को बोनस शेयर बांटेगा.

एचडीएफसी बैंक ने अपनी एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया है कि वह साल वित्‍तवर्ष 2026 के लिए एक स्‍पेशल अंतरिम लाभांश बांटने पर भी विचार कर रहा है. बोर्ड की बैठक में मंजूरी मिलती है तो जल्‍द ही बोनस शेयर और लाभांश पर घोषणा की जा सकती है. इसके साथ ही बोनस शेयर और लाभांश के लिए निवेशकों की योग्‍यता निर्धारित करने पर भी काम शुरू हो जाएगा. बैठक के बाद कट ऑफ डेट का ऐलान किया जा सकता है.

पहली तिमाही का रिजल्‍ट भी जल्‍द
एचडीएफसी बैंक के बोर्ड की मीटिंग के बाद ही बैंक चालू वित्‍तवर्ष की पहली तिमाही का रिजल्‍ट भी घोषित करेगा. इससे पहले बैंक ने साल 2011 और 2019 में अपने स्‍टॉक को स्पिलिट किया था, जबकि लाभांश की घोषणा हर साल करता है. बीते 6 महीने में इस बैंक के शेयरों में 21 फीसदी का उछाल आ चुका है, जबकि एक महीने का आंकड़ा देखें तो यह 4 फीसदी चढ़ा है. फिलहाल 16 जुलाई की सुबह बैंक के शेयर 2,005 रुपये प्रति स्‍टॉक के भाव पर ट्रेडिंग कर रहे थे.

सब्सिडियरी को अलग कर दिया बैंक ने
एचडीएफसी बैंक ने हाल में ही अपनी सब्सिडियरी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल को शेयर बाजार में अलग से सूचीबद्ध कराया है. इसके लिए 13.51 करोड़ शेयरों को 9,814 करोड़ रुपये में बेचकर अपनी 25 फीसदी हिस्‍सेदारी खत्‍म कर ली. हिस्‍सेदारी बेचने के बाद इस एनबीएफसी में एचडीएफसी बैंक की हिस्‍सेदारी 74.19 फीसदी बची है. बैंक को पिछले वित्‍तवर्ष की आखिरी तिमाही यानी जनवरी-मार्च में 17,616 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जो इससे पहले फाइनेंशियल ईयर की चौथी तिमाही के मुकाबले 6.7 फीसदी अधिक था.

बैंक का एनपीए कितना है
एचडीएफसी बैंक ने अपने एनपीए को भी तेजी से घटाया है और 31 मार्च, 2025 तक यह कुल लोन बुक का महज 1.33 फीसदी रह गया है. 31 दिसंबर, 2024 तक यह 1.42 फीसदी था. हालांकि, पिछले साल के 1.24 फीसदी के मुकाबले इसमें बढ़ोतरी दिख रही है. वैसे देखा जाए तो बैंक का नेट एनपीए 0.46 फीसदी रहा जो पिछले वित्‍तवर्ष की तीसरी तिमाही का आंकड़ा है. चौथी तिमाही में यह गिरकर 0.33 फीसदी पर आ गया.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

एचडीएफसी बैंक पहली बार बांटने जा रहा बोनस शेयर, कौन से निवेशक फायदे में

Read Full Article at Source