Last Updated:September 04, 2025, 19:46 IST
कांग्रेस ने नितिन गडकरी और उनके बेटों निखिल गडकरी व सारंग गडकरी की कंपनियों Cian Agro और Manas Agro पर एथेनॉल पॉलिसी से लाभ उठाने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर सीधा हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने गडकरी परिवार पर यह बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, गडकरी के बेटे एथेनॉल के बिजनेस से मोटा मुनाफा कमा रहे हैं, जबकि खुद गडकरी बतौर मंत्री पॉलिसी बना रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गडकरी परिवार को एथेनॉल पॉलिसी का सबसे बड़ा लाभ मिला है और यही वजह है कि लक्ष्य भी तय समय से पहले पूरा कर लिया गया.
कांग्रेस का कहना है कि नितिन गडकरी के बेटे निखिल गडकरी और सारंग गडकरी की कंपनियां Cian Agro Industries & Infrastructure Ltd और Manas Agro Industries And Infrastructure Ltd सीधे तौर पर एथेनॉल प्रोडक्शन से जुड़ी हुई हैं. निखिल गडकरी की कंपनी Cian Agro का जून 2024 में रेवेन्यू 18 करोड़ रुपये था, जो जून 2025 तक बढ़कर 723 करोड़ रुपये हो गया. इतना ही नहीं, कंपनी के शेयर की कीमत जनवरी 2025 में 37 रुपये थी, जो अब बढ़कर 638 रुपये तक पहुंच गई. यानी कीमतों में 2184% की अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई.
सरकार की उपलब्धि पर भी सवाल
पवन खेड़ा ने तंज कसा कि पिछले 11 साल के इतिहास में कोई भी स्कीम समय से पूरी नहीं हुई, लेकिन एथेनॉल मिश्रण का लक्ष्य तय समयसीमा से पहले ही पूरा हो गया. कांग्रेस का आरोप है कि इस उपलब्धि के पीछे असली कारण गडकरी परिवार के व्यावसायिक हित हैं. इस पूरे मामले पर अभी तक नितिन गडकरी या उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. लेकिन कांग्रेस के इस हमले ने एक बार फिर से सत्तारूढ़ दल और विपक्ष के बीच टकराव को तेज कर दिया है. आने वाले दिनों में यह मुद्दा राजनीतिक हलकों में और भी गरमा सकता है.
एथेनॉल से देश के किसानों को कितना फायदा
पवन खेड़ा ने कहा, हम सरकार से पूछते हैं कि एथेनॉल से देश के किसानों को कितना फायदा हुआ? एथेनॉल मिश्रण के बाद भी महंगा पेट्रोल-डीजल क्यों मिल रहा है? अगर E20 को बढ़ावा देना पब्लिक पॉलिसी है तो इसका फायदा सिर्फ नितिन गडकरी के बेटों को ही क्यों मिला? नरेंद्र मोदी करप्शन पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की बात करते हैं, लेकिन क्या वो अपने भतीजों पर जांच बैठाएंगे? साल 2014-2025 के बीच पेट्रोल-डीजल पर CESS के जरिए जो पैसा (करीब 40 लाख करोड़ रुपए) कमाया गया- उसका हिसाब जनता को कब मिलेगा?
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
September 04, 2025, 19:46 IST