Last Updated:March 06, 2025, 16:23 IST
Airport GK, Actress Ranya Rao: साउथ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 14 किलो से अधिक सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि एयरपोर्ट पर आखिर ऐसी कौन कौन सी मशीने...और पढ़ें

actress Ranya Rao News, Airport GK, general knowledge: एयरपोर्ट पर होती हैं कौन कौन सी मशीनें?
हाइलाइट्स
अभिनेत्री रान्या राव बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी में गिरफ्तार.एक्स-रे स्कैनर और मेटल डिटेक्टर ने सोना पकड़ा.एयरपोर्ट पर कितनी मशीनें होती हैं.Airport GK, Actress Ranya Rao: साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने उन्हें 14 किलो से अधिक सोने के साथ पकड़ लिया. वह दुबई से बेंगलुरु लौटी थीं, जिसके बाद वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं.
बताया जा रहा है कि कुछ सोना उन्होंने अपने शरीर के अंदर छिपा रखा था, जबकि कुछ सोना उनके सामान से बरामद हुआ. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर एयरपोर्ट पर वह कौन-सी मशीन थी, जिसने रान्या राव के शरीर के अंदर छिपा सोना भी पकड़ लिया? तो आइए आपको बताते हैं कि एयरपोर्ट पर कौन-कौन सी मशीनें होती हैं, जो सामान से लेकर यात्रियों तक की पूरी जांच करती हैं…
Airport General Knowledge: एयरपोर्ट पर लगी रहती हैं कई मशीनें
किसी भी एयरपोर्ट पर यात्रियों और उनके सामान की जांच के लिए कई तरह की मशीनें लगी होती हैं. एक्स-रे बैगेज स्कैनर – किसी भी एयरपोर्ट पर इसी मशीन से यात्रियों के बैग और सामान की जांच होती है.
फुल-बॉडी स्कैनर – यह मशीन एयरपोर्ट पर यात्रियों के कपड़ों के अंदर या शरीर में छुपाई गई चीजों को पकड़ती है.
हैंडहेल्ड मेटल डिटेक्टर – यह मशीन शरीर के करीब छिपाई गई धातु या वस्तुओं को खोज लेती है.
एआई-आधारित सिक्योरिटी सिस्टम – कई एयरपोर्ट पर यह सिस्टम उपलब्ध होता है, जो यात्री के मूवमेंट और व्यवहार की निगरानी करता है.
Actress Ranya Rao News: कैसे पकड़ा गया एक्ट्रेस का सोना?
एक्स-रे स्कैनर – बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक्स-रे बैगेज स्कैनर की जांच के दौरान अधिकारियों को संदेह हुआ कि अभिनेत्री रान्या राव के बैग में कुछ संदिग्ध वस्तु हो सकती है.
मेटल डिटेक्टर और बॉडी स्कैनर – एयरपोर्ट पर मौजूद मेटल डिटेक्टर और फुल-बॉडी स्कैनर ने भी संकेत दिया कि रान्या राव के पास धातु (सोना) मौजूद है.
कस्टम अधिकारियों की मैन्युअल जांच – संदेह होने के बाद कस्टम अधिकारियों ने रान्या राव का सामान खोलकर जांच की, जिसमें 14 किलो से अधिक सोना बरामद किया गया.
Arrest of Kannada actress Ranya Rao: कैसे हुई गिरफ्तारी?
इस तरह अभिनेत्री रान्या राव की सोने की तस्करी एयरपोर्ट पर मौजूद एक्स-रे स्कैनर (X-Ray Scanner) और मेटल डिटेक्टर की मदद से पकड़ी गई. जिसके बाद कस्टम अधिकारियों ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
First Published :
March 06, 2025, 16:23 IST