एयरोब्रिज से सीधे प्लेन में बैठियेगा, पटना एयरपोर्ट पर होगी इंटरनेशनल फीलिंग

2 weeks ago
पटना एयरपोर्ट पर निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. पटना एयरपोर्ट पर निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

हाइलाइट्स

पटना एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यों का सीएम नीतीश कुमार ने लिया जायजा. आगामी एक साल में पटना हवाई अड्डा का होगा कायाकल्प, लोगों मिलेंगी सुविधाएं. एयरपोर्ट पर मिलने वाली सुविधाओं से यात्रियों को होगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अहसास.

पटना. बिहार की राजधानी पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का कार्य आगामी एक वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा. इसके निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए. पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की कार्ययोजना के तहत यहां 700 कार पार्किंग, 62 काउंटर के साथ छह एयरोब्रिज का निर्माण कराया जाएगा. एयरोब्रिज के बनने से यात्रियों को सीधे प्लेन में ले जाने की सुविधा होगी. एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में यह भी कोशिश है कि रनवे की लंबाई बढ़ाई जा सके.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पटना एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य का जायजा लेने के वक्त कई अधिकारी मौजूद थे जो मुख्यमंत्री को निर्माण कार्य से जुड़ी तमाम जानकारी दे रहे थे. जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद समीक्षा कक्ष में विस्तारीकरण कार्य से संबंधित एक समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के मास्टर प्लान की विस्तृत जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दी. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट को और बेहतर सुविधाओं से लैस किया जाए.

पटना एयरपोर्ट के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि विस्तारीकरण के तहत जो भी जरुरी कार्य हैं वो किये जा रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों के सुचारु आवागमन को लेकर विस्तारीकरण का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा. वहीं, मुख्यमंत्री ने भी भरोसा दिलाया कि सरकार से जो भी मदद की जरूरत होगी उसे पूरा किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि हवाई अड्डा परिसर के पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करें और हवाई अड्डा से कनेक्टिविटी को बेहतर बनायें ताकि कम से कम समय में लोग यहां पहुंच सकें.

वहीं, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पटना एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए लगातार काम चल रहे हैं. पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में  छह एयरोब्रिज का निर्माण कराया जाएगा जिससे  यात्रियों को सीधे प्लेन में ले जाने की सुविधा होगी. नितिन नवीन ने बताया कि पटना एयरपोर्ट का विस्तारीकरण तो ही रहा है जिसके बाद यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसे देखते हुए लगभग 700 कार पार्किंग का भी निर्माण कराया जा रहा है.  नितिन नवीन ने बताया कि पटना एयरपोर्ट नए और अत्याधुनिक मॉडल का एयरपोर्ट बन कर तैयार होगा, जिसमें 62 काउंटर होंगे. यहां सेक्चुरिटी चेक अप से लेकर कई दूसरे काम भी होंगे.

नितिन नवीन ने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि अगले साल मार्च से लेकर मई तक निर्माण पूरा हो जाएगा जिसके बाद यात्रियों को कई और सुविधाएं भी मिलेंगी, जिसमें एलिवेटेड ब्रिज की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके साथ ही ड्रेनेज की व्यवस्था , ट्रैफिक का मूवमेंट आसानी से हो इसकी व्यवस्था भी की जाएगी.  वहीं, नगर विकास मंत्री ने बताया कि प्लेन की पार्किंग बढ़ेगी तो दबाव भी बढ़ेगा, लेकिन एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में यह भी कोशिश है कि रनवे को थोड़ा बढ़ाया जाए जिसके प्रयास चल रहे हैं.

Tags: Bihar Government, Bihar News, CM Nitish Kumar, Nitish Government, Patna airport, PATNA NEWS

FIRST PUBLISHED :

September 4, 2024, 16:29 IST

Read Full Article at Source