ऐसा लालच किस काम का! मां सामने मरी पड़ी, बच्चे पैसों के बटवारे के लिए लड़ रहे

1 month ago

Last Updated:March 06, 2025, 16:55 IST

Karnataka: डोड्डाकुरुगुडु गांव में एक मां के 6 बच्चों ने पैसों के विवाद में उसका शव दफनाने से इनकार कर दिया. कोर्ट के आदेश के बावजूद झगड़ा जारी रहा, और शव को पुलिस थाने के सामने रखकर विरोध किया गया.

ऐसा लालच किस काम का! मां सामने मरी पड़ी, बच्चे पैसों के बटवारे के लिए लड़ रहे

पुलिस स्टेशन के बाहर परिवार ने किया हंगामा. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा जिले के डोड्डाकुरुगुडु गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां की मौत के बाद उसके बच्चों ने ही उसके अंतिम संस्कार को रोक दिया. वजह थी – पैसे! छह बच्चों ने अपनी मां के शव को तब तक दफनाने से इनकार कर दिया, जब तक उन्हें अपनी मांग के अनुसार पैसा नहीं मिल जाता. यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया.

कोर्ट के फैसले के बावजूद पैसे को लेकर हंगामा
75 वर्षीय अनंथक्का की उम्र संबंधी बीमारी के कारण मौत हो गई थी. उनके बैंक खाते में कर्नाटक इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट बोर्ड (KIDB) से 93.75 लाख रुपये आए थे, जो जमीन अधिग्रहण के बदले दिए गए थे. लेकिन यह पैसा ही उनके परिवार के लिए झगड़े की वजह बन गया. लड़कों ने पूरा पैसा अपने खातों में ट्रांसफर कर लिया, जबकि अदालत ने फैसला सुनाया कि उनकी बहनों को भी 40 लाख रुपये मिलेंगे. इसी फैसले पर लड़कों ने आपत्ति जताई और मां का शव दफनाने से मना कर दिया.

शव को बनाया सौदेबाजी का जरिया
बेटों ने साफ कह दिया कि जब तक उन्हें पूरा पैसा नहीं मिलेगा, तब तक वे अपनी मां का शव नहीं सौंपेंगे. बहनों ने इस फैसले का विरोध किया और मामला पुलिस तक पहुंच गया. हालात इतने बिगड़ गए कि बहनों ने पूरी रात पुलिस थाने के सामने गुजार दी. गुस्से में उन्होंने अपनी मां का शव थाने के सामने ही रख दिया और इंसाफ की मांग करने लगीं. इस हंगामे को देखकर गांववालों में भी आक्रोश फैल गया.

प्रशासन ने किया दखल, समाधान का आश्वासन
घटना की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार मौके पर पहुंचे और परिवार से बात की. उन्होंने भरोसा दिया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत सभी को न्याय मिलेगा और विवाद सुलझाया जाएगा. वहीं, पुलिस भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है. यह घटना गौरीबिदनूर ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में हुई और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

First Published :

March 06, 2025, 16:55 IST

homenation

ऐसा लालच किस काम का! मां सामने मरी पड़ी, बच्चे पैसों के बटवारे के लिए लड़ रहे

Read Full Article at Source