कंटेनर के ड्राइवर से CIDने पूछा तो लड़खड़ाया, शटर खुलवाया तो हैरान रह गई पुलिस

1 week ago

हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर में पकड़ाई एक करोड़ की शराब, कंटेंनर जब्त, 2 गिरफ्तार. पटना सीआईडी, मद्य निषेध और मुजफ्फरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई.

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर.बिहार में शराबबंदी के बाद भी अवैध रूप से शराब की खेप लगातार आ रही है. हालांकि, शराब की खेप पकड़ी भी जा रही है, लेकिन शराब कारोबारी शराब की खेप मंगाने से बाज नहीं आ रहे. ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र का है, जहां सीआईडी की सूचना पर पटना मद्य निषेध की टीम और सदर थाना की पुलिस ने एक कंटेनर पर लदी 954 कार्टून विदेशी शराब को बरामद किया है. इसकी कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है. पुलिस ने शराब की खेप लेकर आ रहे कंटेनर के चालक और खलासी को भी गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि यूपी नंबर की कंटेनर ट्रक से मुजफ्फरपुर में शराब की खेप पहुंचने वाली है इसकी सूचना सीआईडी टीम को लगी. उसके बाद सीआईडी की टीम ने उक्त शराब की खेप को पकड़ने के लिए पटना मद्य निषेध की टीम और मुजफ्फरपुर पुलिस को भी इस बात की सूचना दी. इसके बाद मद्य निषेध की टीम और मुजफ्फरपुर की सदर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक पर घेराबंदी की. फिर मुजफ्फरपुर पुलिस ने कंटेनर ट्रक को रोक और ड्राइवर से पूछताछ की.

सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि गाड़ी को हाजीपुर में ही पकड़ने का प्लान था, लेकिन कंटेनर वहां से आगे बढ़ा तो हम लोगों ने भगवानपुर के पास चेक करने के लिए टीम को लगाया. इसके बाद कंटेनर से जिससे एक कंटेनर से ड्राइवर को उतारा गया तो पूछताछ की गई तो ड्राइवर लड़खड़ा गया. हमलोगों को शक हुआ तो उसकी गाड़ी को डिटेन कर जब चेक किया तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. कंटेनर से 994 कार्टून शराब निकली जो 8774 लीटर है. शराब अलग-अलग ब्रांड का है. इसमें दो शराब कारोबारी का नाम आया है और इसकी जांच जारी है.

सदर थानेदार अस्मित कुमार ने आगे बताया कि तत्काल पुलिस ने कंटेनर ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार करते हुए शराब की खेप को जब्त किया और थाना पर लाया. गिरफ्तार चालक का नाम गिरधारी जाट और खलासी का नाम रमेश कुमार है, राजस्थान जालौर जिला के सरबना थाना क्षेत्र के भीमगोड़ा गांव का निवासी है. बता दें कि मुजफ्फरपुर में शराब की खेप लगातार पकड़ी जा रही है लेकिन अवैध शराब के कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

Tags: Bihar News, Muzaffarpur news

FIRST PUBLISHED :

September 7, 2024, 09:54 IST

Read Full Article at Source